उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुक्रवार को बवाल हो गया, जब लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता के बाद खूब हंगामा हुआ. आरोप है कि हारने वाली टीम की कॉलेज की लड़कियों ने अपने कॉलेज के कुछ लड़कों के साथ मिलकर जीतने वाली टीम की लड़कियों पर हमला कर दिया. इस घटना में करीब 4 लड़कियां घायल हो गईं. हालांकि, कॉलेज प्रशासन की ओर से इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया गया है.
ये घटना उस समय हुई, जब गोरखपुर के गीडा क्षेत्र में स्थित एक टेक्निकल कॉलेज में जोनल स्पोर्ट्स 2025 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें शुक्रवार को करीब 4 बजे लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. एक टीम के जीतने के बाद उस कॉलेज की लड़कियां अपनी जीत की खुशी मनाने लगीं. तभी दूसरे कॉलेज की लड़कियों ने उन पर हमला कर दिया.
4 छात्राएं मारपीट में हुईं घायलआरोप है कि हारने वाली टीम के कॉलेज की लड़कियों ने अपने कॉलेज के लड़कों के साथ मिलकर जीतने वाली टीम की लड़कियों पर हमला किया. इस दौरान मारपीट हुई और करीब 4 छात्राएं गायल हो गईं. बताया जा रहा है कि 2 छात्राओं के हाथ में फ्रैक्चर आया है. घटना के बाद घायल छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
किसी कॉलेज ने नहीं की शिकायतघायल लड़कियों के परिजन ने अस्पताल पहुंचकर उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. गीडा प्रभारी निरीक्षक ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि दो कॉलेजों की छात्राओं के बीच कबड्डी प्रतियोगिता के बाद मारपीट की जानकारी मिली थी. हालांकि, इस मामले में किसी भी कॉलेज या लड़की की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. अगर मामले मे कोई तहरीर दी जाती है तो उसके मुताबिक एक्शन लिया जाएगा.
जोनल स्पोर्ट्स 2025 का आयोजनडॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) के तत्वावधान में जोनल स्पोर्ट्स 2025 का आयोजन किया गया. इस खेल प्रतियोगिता में पूर्वांचल क्षेत्र के 78 कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने पार्टिसिपेट किया. प्रतिभागियों के बीच भाला फेंक, हैंडबॉल, लंबी कूद, ऊंची कूद, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, दौड़ और अन्य एथलेटिक्स मुकाबले आयोजित किए गए, लेकिन कबड्डी प्रतियोगिता के बाद ये घटना देखने को मिली.