पहले आंखों में झोंका नमक, फिर रेत दिया युवती का गला; शादी से इंकार करने पर युवक ने की छात्रा हत्या
TV9 Bharatvarsh October 18, 2025 02:42 PM

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां शादी से इंकार करने पर सिरफिरे आशिक ने युवती की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने बहुत ही बर्बरता से इस घटना को अंजाम दिया. पहले उसने युवती का आंखों में नमक झोंका और फिर गला रेत कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं, उसके साथियों की तलाश में भी पुलिस जुट गई है.

पूरी घटना बेंगलुरु के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार को 20 साल की यामिनी प्रिया कॉलेज से घर लौट रही थी, तभी विग्नेश नाम युवक ने उसे मंत्री मॉल के पीछे रेलवे ट्रैक के पास रोका और उसकी आंखों में नमक झोंक दिया और फिर उसकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. मामला सामने आते ही श्रीरामपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने हत्यारे को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और कुछ ही घंटों में विग्नेश को पकड़ लिया.

शादी से मना करने पर हत्या

जांच में सामने आया है कि शादी से मना करने पर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने मिशन यामिनी प्रिया नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था, जिसके जरिए उसने हत्या की योजना बनाई. इस ग्रुप में चार लोग हैं और बताया जा रहा है कि उसने यह ग्रुप अपनी यामिनी के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए बनाया था कि वह कहां जाती है और किससे बात करती है. आरोपी ने यामिनी पर शादी का दबाव बना रहा था.

आरोपी ने दी थी जान से मारने की धमकी

इस की शिकायत करने पर उसने जान से मारने की धमकी भी थी. बात नहीं मानने पर विग्नेश ने यामिनी को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से बड़ी ही चालाकी से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने बड़ी ही मशक्त से कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए उसे कुछ ही घंटों में पकड़ने में सफलता हासिल की है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.