National Awards: मैं होता तो कूड़े-कचरे में फेंक देता… साउथ के इस एक्टर का अवॉर्ड्स पर फूटा गुस्सा, कह दी बड़ी बात
TV9 Bharatvarsh October 20, 2025 03:42 PM

Actor Vishal Reaction on National Film Awards: हाल ही में साल 2023 की बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड दिए गए. इस बार शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला वहीं रानी मुखर्जी ने बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया. लेकिन जब भी नेशनल अवॉर्ड या दूसरे बड़े अवॉर्ड्स की घोषणा होती है उस दौरान हमेशा ही इसके मापदंडों को लेकर सवाल उठते रहे हैं. इस बार भी ऐसा देखने को मिल रहा है. अब साउथ की अपकमिंग फिल्म मगुडम के एक्टर विशाल ने नेशनल अवॉर्ड डिस्ट्रिब्यूशन पर अपने विचार रखे हैं और इसे रिलिवेंट नहीं बताया है. वे इस दौरान बहुत नाखुश भी नजर आए और इसे बकवास करार दिया.

विशाल ने हालिया इंटरव्यू के दौरान कहा- मैं अवॉर्ड्स में भरोसा नहीं रखता हूं. ये एक पागलपन सा लगता है. कैसे सिर्फ 4 लोग एक जगह पर बैठकर करोड़ों लोगों के लिए बनी फिल्म का बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस और सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड डिसाइड कर लेते हैं. क्या ये 4 लोग सभी के बॉस हैं. मैं नेशनल अवॉर्ड्स के बारे में भी ये बात कह रहा हूं. आपको सर्वे करना चाहिए और लोगों की राय लेनी चाहिए. ये सबसे जरूरी है. इन अवॉर्ड्स पर मैं कैसे भरोसा करूं जिसमें 4-8 लोग साथ बैठकर डिसाइड कर लेते हैं. मैं अवॉर्ड्स पर विश्वास नहीं रखता. ये एकदम बकवास है.

अवॉर्ड्स का सिस्टम ठीक नहीं

आगे विशाल ने कहा- ‘मेरे ये विचार मेरे किसी पर्सनल एक्सपीरियंस से इन्फ्ल्यूएंस्ड नहीं हैं. अवॉर्ड्स का सारा इकोसिस्टम ही दूषित है. इसमें फेयरनेस की कमी है. मैंने तो ऑर्गेनाइजर्स से कह रखा है कि अगर मुझे ये अवॉर्ड मिलता है तो मैं इसे कूड़े-कचरे में फेंक दूंगा. अगर वो सोने का बना है तो मैं उसे बेच दूंगा और उससे जो पैसा मिलेगा उसे चैरेटी में दान कर दूंगा. मैंने पहले से कह रखा है कि मुझे अवॉर्ड मत दीजिए बल्कि जो डिजर्विंग हैं उन्हें दीजिए. असली रिकगनिशन ऑडियंस से आती है जूरी से नहीं.’ मगुडम फिल्म की बात करें तो इस फिल्म की अभी एग्जेक्ट रिलीज डेट नहीं आई है लेकिन ये फिल्म साल 2026 तक रिलीज की जा सकती है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.