Diwali Fashion Mistakes: ड्रेसिंग से लेकर मेकअप तक, दिवाली लुक को बिगाड़ सकती हैं ये गलतियां
TV9 Bharatvarsh October 20, 2025 03:42 PM

दिवाली का त्यौहार एक अहसास है, रोशनी, सजावट, मिठाइयां और परिवार के साथ एंजॉय करना. इस खास मौके पर हर कोई अपने घर की सजावट करते हैं. इसके साथ ही दिवाली पार्टी का ऑर्गनाइज की जाती है या फिर परिवार और दोस्त सभी लोग मिलकर एक साथ इस त्यौहार को एंजॉय करते हैं. महिलाएं और पुरुष अपने एथनिक आउटफिट्स और मेकअप के साथ अपना बेस्ट लुक पाने की कोशिश करते हैं. जिसकी लिए शॉपिंग भी पहले ही कर ली जाती है.

महिलाएं सूट, साड़ी, लहंगा या इंडो-वेस्टर्न पहन मेकअप कर तैयार होती हैं. लेकिन कई बार स्टाइलिंग की जुड़ी कुछ गलतियां आपके पूरे लुक को बिगाड़ सकती हैं. आइए जानते हैं दिवाली सेलिब्रेशन के लिए तैयार होते हुए आपको किन गलतियों को करने से बचना चाहिए.

इंडो वेस्टर्न आउटफिट

दिवाली में पर ज्यादातर लोग एथनिक आउटफिट पहनते हैं, लेकिन बहुत ज्यादा भारी लहंगा, साड़ी या शेरवाली पहनने कई बार असहज महसूस हो सकता है. जब आप दोस्तों या परिवार के साथ पार्टी कर रहे हें, दीये जला रहे हैं या पटाखों के आसपास हों, तो कंफर्टेबल कपड़े पहनना ज्यादा बेहतर ऑप्शन रहेगा. बहुत ज्यादा हैवी आउटफिट पहने से आपको थकान और सही से काम करने में परेशानी हो सकती है. इसलिए हल्के फैब्रिक में कढ़ाई या फिर किसी दूसरे वर्क में कपड़ों का चयन करें जो स्टाइलिश के साथ ही कंफर्टेबल भी हों. आप इंडो वेस्टर्न आउटफिट भी इस दिन ट्राई कर सकती हैं. जिससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा.

श्वेता तिवारी स्टाइलिग लुक ( Credit : Instagram/shweta.tiwari )

हेयरस्टाइल को नजरअंदाज करना

मेकअप और आउटफिट के साथ ही सही हेयर स्टाइल भी बहुत जरूरी है. कई बार लोग अपने हेयर स्टाइल पर ध्यान नहीं देते हैं. वह स्टाइलिश आउटफिट तो पहन लेते हैं, लेकिन उनका हेयर स्टाइल वही रहता है, जिससे उनका लुक में कुछ अलग नहीं लगता. इसलिए अपने आउटफिट और फेस कट के मुताबिक हेयर स्टाइल का चयन करें. साड़ी पहन रही हैं, तो बन बनाकर बालों में गजरा या एथनिक हेयर एक्सेसरीज लग सकती हैं.

ओवर मेकअप न करें

त्योहार के मौके पर ग्लैमरस नजर आना सभी महिलाओं को पसंद होता है, लेकिन बहुत ज्यादा मेकअप करने से चेहरा केकी या ओवर बनावटी लग सकता है. लाउड आईशैडो, गाढ़ी लिपस्टिक और हेवी बेस आपके लुक की बिगाड़ सकती है. इसलिए नेचुरल लुक को अपनाएं. मॉइस्चराइजर और फिर लाइट वेट फाउंडेशन लगाएं. न्यूड या ब्राइट लिपस्टिक में से कोई एक चुनें. नो मेकअप लुक चुन सकते हैं. गलत शेड का फाउंडेशन या ब्लश आपके चेहरे को अननैचुरल बना सकता है. इसलिए अपनी स्किन टाइप के मुताबिक ही मेकअप प्रोडक्ट्स का चयन करें.

मिनिमल मेकअप करें ( Credit : Pexels )

ज्वेलरी पर ध्यान दें

इसके अलावा ज्वेलरी का भी आपको बहुत ध्यान रखना चाहिए. अपने आउटफिट के साथ कंट्रास्ट में ज्वेलरी पहनें. अगर आप हैवी ड्रेस वियर कर रही हैं, तो ज्वेलरी ज्यादा हैवी न पहनें. हेवी एंब्रॉयडरी या जरी वर्क के साथ में मिनिमम ज्वेलरी पहनें ताकि ओवर न लगे. सिंपल या सोबर आउटफिट के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी जैसे कि बड़ा नेकलेस, झुके या कड़ा पहन सकते हैं ताकि लुक में निखार आए. अगर आपने हैवी नेकलेस पहना है, तो ईयररिंग्स को हल्का रखें. अगर बड़े झुमके पहन रही हैं, तो गले में कुछ न पहनें या सिंपल सा पेंडेंट वियर करें.

ये भी पढ़ें: छोटी दिवाली पर अपनों को भेजें ये मैसेज और कोट्स

गलत फुटवियर का चयन

भारी एथनिक कपड़ों जैसे की साड़ी और सूट के साथ हाई हील्स पहनना स्टाइलिश तो लग सकता है, लेकिन दिवाली की भागदौड़ में यह आपको तकलीफ भी दे सकता है. इसलिए कोशिश करें जूतियां, कोल्हापुरी चप्पल या किटन हील्स वियर करें. जो पहनें के बाद स्टाइलिश लुक देने के साथ ही कंफर्टेबल लुक देंगे.

ये भी पढ़ें: मौसम बदलते ही क्या चेंज कर देना चाहिए परफ्यूम ? जानें

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.