दीपावली त्योहार के चलते बाजार हुआ गुलजार
Udaipur Kiran Hindi October 21, 2025 08:42 AM

हमीरपुर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले मे दीपावली त्योहार के चलते बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. जगह-जगह गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां तथा किराने की दुकानों में लाई गट्टा सजने लगे हैं. वहीं सोने चांदी की दुकानो में भी रौनक लौटी लेकिन सूखे की मार व जीएसटी के चलते दीपावली का त्योहार फीका नजर आ रहा है.

ज्ञात हो कि, दीपावली एक धार्मिक त्योहार है. इस दिन हम लोग विविध रंगो से रंगोली सजाते हैं. इस दिन पूरे भारत के साथ-साथ देश के बाहर भी कई स्थानों पर मनाया जाता है. यह रोशनी की कतार या प्रकाश का त्योहार कहा जाता है. यह सम्पूर्ण विश्व में मुख्यतः हिन्दुओं और जैनियो द्वारा मनाया जाता है. उस दिन बहुत से देशों जैसे तोबागो, सिंगापुर, सुरीनम, नेपाल, मारीशस, गुयाना, त्रिनद और श्रीलंका, म्यांमर, मलेशिया एवं फिजी में राष्ट्रीय अवकाश रहता है. यह पांच दिन का त्योहार होता है. जैसे धनतेरस, नरक चतुर्दशी, आमवस्या, कार्तिक सुधा पधमी, यम द्वितीया है. यह त्योहार बहुत ही खुशी से घरों में मनाया जाता है.

किराना एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पिछली वर्ष की तुलना में इस वर्ष महंगाई ज्यादा बढ़ गयी है और जीएसटी के चलते दुकानों में ज्यादातर सन्नाटा दिखाई दे रहा है.

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.