दीपावली को लेकर शहर में उत्साह और उमंग का माहौल
Udaipur Kiran Hindi October 21, 2025 08:42 AM

लोहरदगा, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रोशनी और खुशियों का पर्व दीपावली पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. जिले के घर-घर, गलियों और बाजारों में दीयों की लौ से उजाला फैल गया. लोगों ने अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों को रंग-बिरंगी झालरों और दीपों से सजाया. बच्चों में पटाखे और आतिशबाजी को लेकर खास उत्साह देखा गया.

शहर के प्रमुख चौक-चौराहों को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया है. मिठाई की दुकानों में भीड़ लगी रही, वहीं लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दे रहे है. स्थानीय बाजारों में रौनक चरम पर रही और देर रात तक लोगों की आवाजाही बनी रही.पुलिस प्रशासन ने भी शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए विशेष गश्ती की व्यवस्था की है. संपूर्ण जिले में दीपावली का पर्व उल्लास और भाईचारे के माहौल में मनाया जा रहा है

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.