टूट गया बिक्री की रिकॉर्ड! इस फेस्टिव सीजन ग्राहकों ने की 6.05 लाख करोड़ की Shopping!
Himachali Khabar Hindi October 22, 2025 11:42 PM


दिवाली 2025 पर देशभर में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के मुताबिक, इस साल त्योहारी सीजन में कुल कारोबार ₹6.05 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

रिपोर्ट के अनुसार, दिवाली पर ₹5.40 लाख करोड़ रुपए के सामान (Goods) और ₹65,000 करोड़ रुपए की सेवाओं (Services) की बिक्री हुई। यह आंकड़े कैट रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा किए गए सर्वेक्षण पर आधारित हैं, जिसमें देश के 60 प्रमुख वितरण केंद्रों को शामिल किया गया था।

स्वदेशी उत्पादों की मांग में उछाल
CAIT के महामंत्री और दिल्ली के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि इस बार 87% उपभोक्ताओं ने भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दी, जिससे चीनी वस्तुओं की बिक्री में तेज गिरावट आई। पिछले वर्ष की तुलना में स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री 25% बढ़ी है।

पिछले साल की तुलना में बड़ी छलांग
दिवाली 2024 में कुल बिक्री ₹4.25 लाख करोड़ रही थी, जो इस बार बढ़कर ₹6.05 लाख करोड़ हो गई यानी करीब 25% की वृद्धि। इसमें से 85% कारोबार पारंपरिक और गैर-कारपोरेट बाजारों से आया।

इन क्षेत्रों की रही सबसे बड़ी हिस्सेदारी
त्योहारी बिक्री में किराना व एफएमसीजी वस्तुओं की हिस्सेदारी 12%, सोना-चांदी 10%, इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिकल्स 8%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 7%, रेडीमेड परिधान 7%, गिफ्ट आइटम 7%, होम डेकोर व फर्नीचर 10%, मिठाई-नमकीन 5%, वस्त्र 4%, पूजन सामग्री 3%, फल व मेवे 3%, बेकरी-कन्फेक्शनरी 3%, फुटवियर 2% और अन्य विविध वस्तुएं 19% रहीं।

सेवा क्षेत्र में भी रिकॉर्ड तोड़ उछाल
सेवा क्षेत्र में भी इस बार कारोबार ₹65,000 करोड़ तक पहुंचा। पैकेजिंग, ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी, टैक्सी, इवेंट मैनेजमेंट, डिलीवरी और टेंट-सजावट जैसे क्षेत्रों में मांग में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.