India vs Australia Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है. इस मैच का टॉस हो चुका है. टॉस के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. भारतीय प्लेइंग इलेवन का सबसे बड़ा टॉकिंग पॉइंट कुलदीप यादव हैं. कुलदीप ने अपना आखिरी वनडे मैच इस साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था.
भारत-
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
भारत और ऑस्ट्रेलिया 20वीं बार एक-दूसरे के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर वनडे मुकाबला खेलने उतरे हैं. इससे पहले खेले 19 वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 16 जीते हैं. जबकि भारत को सिर्फ 2 मैचों में ही कामयाबी मिल पाई है. जबकि 1 मुकाबला दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में अपने 70 फीसदी मुकाबले जीते हैं. वहीं भारत की जीत का प्रतिशत वनडे में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 11 का है.