यात्रियों के लिए राहतभरी खबर, अतिरिक्त यात्री भार के कारण चलेंगी 12 स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम
aapkarajasthan October 25, 2025 06:42 PM

त्योहारों के मौसम में बढ़े हुए पैसेंजर लोड को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। डिविजनल रेलवे मैनेजर राजू भूतड़ा ने बताया कि अजमेर डिविजन से 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। शनिवार को डिविजन से 12 ट्रेनें चलेंगी। इस स्कीम के तहत, अजमेर-भिवानी स्पेशल ट्रेन शाम 6:30 बजे अजमेर से चलेगी। कोयंबटूर-जयपुर स्पेशल सुबह 10:30 बजे अजमेर स्टेशन पर आएगी और 10:40 बजे चलेगी।

तिरुपति-हिसार स्पेशल शाम 4:50 बजे अजमेर आएगी और शाम 5:00 बजे चलेगी। शकूरबस्ती-भावनगर स्पेशल रात 8:20 बजे अजमेर स्टेशन पर आएगी और रात 8:30 बजे चलेगी। साबरमती-हरिद्वार स्पेशल रात 8:00 बजे आएगी और रात 8:10 बजे चलेगी। पटना-साबरमती स्पेशल दोपहर 2:00 बजे अजमेर स्टेशन पर पहुंचेगी और 2:10 बजे चलेगी।

इसी तरह, डॉ. अंबेडकर नगर-जयपुर स्पेशल अजमेर स्टेशन पर दोपहर 2:55 बजे पहुंचेगी और दोपहर 3:05 बजे रवाना होगी। गोरखपुर-साबरमती स्पेशल अजमेर स्टेशन पर सुबह 7:10 बजे पहुंचेगी और सुबह 7:20 बजे रवाना होगी।

साबरमती-बेगूसराय स्पेशल अजमेर स्टेशन पर रात 9:05 बजे पहुंचेगी और रात 9:15 बजे रवाना होगी। बेगूसराय-साबरमती स्पेशल अजमेर स्टेशन पर शाम 7:05 बजे पहुंचेगी और शाम 7:15 बजे रवाना होगी। उदयपुर दिल्ली सराय रोहिला स्पेशल अजमेर स्टेशन पर शाम 4:35 बजे पहुंचेगी और शाम 4:45 बजे रवाना होगी। मदार जंक्शन रोहतक स्पेशल मदार से शाम 4.30 बजे रवाना होगी।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.