मुंबई: लोक आस्था के महापर्व 'छठ पूजा' के लिए बीएमसी ने 67 जगहों पर किए खास इंतजाम
Samachar Nama Hindi October 26, 2025 09:42 AM

मुंबई, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का भव्य आयोजन हो रहा है। पूर्वी भारत से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के इस महापर्व को लेकर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कमर कस ली है। शहर के हर कोने में भक्तों की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं।

इस बार मुंबई और उपनगरों में कुल 67 स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन होगा। बीएमसी आयुक्त भूषण गगराणी और अतिरिक्त आयुक्त डॉ. अश्विनी जोशी के निर्देश पर इन तैयारियों की निगरानी की जा रही है। पिछले साल जहां केवल 39 जगहों पर पूजा की अनुमति दी गई थी, वहीं इस बार संख्या बढ़ाकर लगभग दोगुनी कर दी गई है।

श्रद्धालुओं और आयोजकों को सुविधा देने के लिए बीएमसी ने सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया है। इसके तहत पूजा आयोजकों को अनुमति और जरूरी समन्वय की प्रक्रिया आसान बना दी गई है। हर विभाग में एक समन्वय अधिकारी नियुक्त किया गया है ताकि पुलिस, ट्रैफिक विभाग और अन्य एजेंसियों के बीच तालमेल बना रहे।

इस बार बीएमसी ने पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 148 कृत्रिम विसर्जन टैंक और तालाब तैयार किए हैं। इन टैंकों का उद्देश्य समुद्र किनारे और प्राकृतिक जलाशयों पर भीड़ कम करना है।

सबसे ज्यादा टैंक घाटकोपर में 44, दहिसर में 22 और कांदिवली में 16 बनाए गए हैं। सभी जगहों पर साफ पानी और रोशनी की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो।

इस मौके पर बीएमसी ने सफाई और निर्माल्य प्रबंधन पर विशेष जोर दिया है। पूजा स्थलों पर अतिरिक्त सफाईकर्मी, वाहन, अस्थायी शौचालय, निर्माल्य कलश और फॉगिंग मशीनें लगाई जाएंगी। प्रशासन ने कहा है कि पूजा के बाद किसी भी स्थल पर गंदगी नहीं फैलने दी जाएगी और कचरा निपटान का कार्य तुरंत किया जाएगा।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बीएमसी ने 403 चेंजिंग रूम बनाए हैं। सभी स्थलों पर पर्याप्त रोशनी, पुलिस बल और ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था होगी।

महिलाओं और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा का प्रबंध किया गया है। साथ ही पार्किंग व्यवस्था के लिए भी मुंबई पुलिस के साथ समन्वय किया गया है।

पूजा स्थलों पर पेयजल और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की व्यवस्था की गई है। जरूरत पड़ने पर एम्बुलेंस और स्वास्थ्यकर्मी मौके पर मौजूद रहेंगे। बीएमसी अधिकारी लगातार क्षेत्रीय दौरे कर रहे हैं ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि सभी तैयारियां सही ढंग से पूरी हों।

बीएमसी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें, गहरे पानी में न जाएं और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

प्रशासन ने कहा है कि छठ पूजा को शांति, सादगी और स्वच्छता के साथ मनाएं। किसी भी आपात स्थिति में नागरिक तुरंत बीएमसी हेल्पलाइन नंबर 1916 पर संपर्क करें।

--आईएएनएस

वीकेयू/डीकेपी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.