India vs Australia: भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज के लिए एक टैक्सी ड्राइवर के बेटे को भी टीम में जगह मिली है. इस खिलाड़ी की 2 साल बाद T20 टीम में वापसी हुई है. उसके लिए ये मौका टीम के स्टार लेग स्पिनर की अनुपलब्धता के बाद बना है. हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर तनवीर सांघा की, जिन्हें एडम जंपा की जगह ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम में भारत के खिलाफ सीरीज के लिए शामिल किया गया है.
तनवीर सांघा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी T20 मैच 2 साल पहले यानी दिसंबर 2023 में खेला था. कमाल की बात ये है कि आखिरी T20 भी उन्होंने भारत के खिलाफ ही बेंगलुरु में खेला था. और, अब जब 2 साल बाद वापसी की है, तो भी भारत के खिलाफ ही T20 सीरीज है.
अगस्त 2023 में T20 डेब्यू करने वाले तनवीर सांघाने अपने करियर में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में केवल 7 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10 विकेट लिए हैं. इसमें एक बार उन्होंने 4 विकेट झटके हैं, जो कि उनका बेस्ट प्रदर्शन है. और, ये कमाल उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू पर किया था.
भारत के खिलाफ मौजूदा T20 सीरीज में तनवीर सांघा एडम जंपा को रिप्लेस करेंगे, जो कि अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते सीरीज के शुरुआती मैचों से बाहर रहेंगे. एडम जंपा T20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लीडिंग विकेट टेकर हैं, ऐसे में तनवीर सांघा पर उनकी जगह को भरने का दबाव रहेगा.
तनवीर सांघा भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. उनके पिता जोगा सांघा सिडनी में ही टैक्सी चलाते हैं, जो कि 1997 में पढ़ाई के सिलसिले में पंजाब के जालंधर से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी गए तो वहीं बस गए. ट्रिब्यून को दिए इंटरव्यू में जोगा सांघा ने बताया था कि बताया था कि उनके परिवार में किसी को भी क्रिकेट का शौक नहीं था. कबड्डी और वॉलीबॉल को ही पसंद किया जाता था. लेकिन तनवीर के क्रिकेट को अपनाने के बाद अब घर में एक क्रिकेटर है.