बच्चे अगर बीमार पड़ जाएं तो उन्हें दवाई खिलाना कितना मुश्किल काम होता है, ये तो आप जानते ही होंगे. पालतू जानवरों के साथ भी कुछ ऐसा ही होता है. उन्हें भी दवाई खिलाने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. वैसे जो लोग डॉग लवर हैं, वो ये बात बेहतर जानते होंगे कि कुत्तों को दवाई खिलाना किसी ‘मिशन इंपॉसिबल’ से कम नहीं होता, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने पालतू कुत्ते को दवाई खिलाता नजर आता है और उसने इसके लिए इतना मजेदार तरीका निकाला है कि देखने वाले हंस-हंसकर लोटपोट हो गए.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ता कैसे आराम से बैठा हुआ है और शख्स उसे दवाई खाने के लिए दे रहा है, लेकिन वो नहीं खाता. इसके बाद शख्स ने वही दवाई डायनासोर की शक्ल में बने एक खिलौने को दी, जिसे शख्स की बीवी कंट्रोल कर रही थी. शख्स जैसे ही उस खिलौने को दवाई देने का नाटक करता है तो वो भी ना में सिर हिलाता है. फिर शख्स उस खिलौने के सिर पर तीन-चार थप्पड़ मारता है, जिसके बाद खिलौना तुरंत ही दवाई खा लेने का नाटक करता है. अब शख्स ने यही ट्रिक कुत्ते पर अपनाई, तो कुत्ते ने भी बिना कुछ सोचे समझे झट से दवाई खा ली, क्योंकि उसे लगा कि अगर वो दवाई नहीं खाएगा तो उसे भी थप्पड़ पड़ेंगे.
लाखों बार देखा जा चुका वीडियोइस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @Rainmaker1973 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘अपने कुत्ते को दवा लेने के लिए राजी करने की एक आसान तरकीब’. महज 18 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख कोई कह रहा है कि ये मजेदार ट्रिक है, तो कोई कह रहा है कि ‘जहां दिमाग का जुगाड़ हो, वहां कुत्ते की चालाकी भी हार जाती है’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘ये कुत्ते को दवाई खिलाने का सबसे स्मार्ट तरीका है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ये ट्रिक सच में काम की है. अगर कभी मेरा कुत्ता बीमार पड़ा तो उसे दवाई खिलाने के लिए ये ट्रिक जरूर आजमाऊंगा’.
यहां देखें वीडियोAn easy trick to convince your dog to take a medicinepic.twitter.com/BKt3xWExxV
— Massimo (@Rainmaker1973)