LPG Price Today: क्या नवंबर में सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर? कमर्शियल LPG के गिरे दाम
TV9 Bharatvarsh November 01, 2025 01:42 PM

हर महीने की पहली तारीख को घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है. जहां पिछले महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 15 रुपए के इजाफे के बाद नवंबर में 4.5 रुपए से 6.5 रुपए तक गिरावट देखने को मिला है. वहीं दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. खास बात तो ये है अमेरिका और ईयू की ओर से रूसी तेल एंव गैस कंपनियों पर बैन लगा दिया है. जिसकी वजह से घरेलू ऑयल और पेट्रोलियम कंपनियों को मिडिल ईस्ट और अमेरिकी कंपनियों पर डिपेंडेंसी बढ़ गई है. जिसका असर कीमतों में देखने को मिल रहा है. वहीं जानकारों का यह भी कहना है कि इंटरनेशनल मार्केट में गैस की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है और डॉलर के रुपए की वैल्यू में भी गिरावट देखने को मिली है. यही कारण है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के चारों महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें कितनी हो गई हैं?

कमर्शियल गैस सिलेंड की कीमतों में कितना इजाफा

आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार नवंबर के महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में चारों महानगरों में 4.5 रुपए से 6.5 रुपए तक गिरावट देखने को मिली है. देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 5 रुपए प्रति गैस सिलेंडर की गिरावट देखी गई है. जिसके बाद दोनों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें क्रमश: 1,590.50 रुपए और 1,542 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गई हैं. सबसे ज्यादा गिरावट कोलकाता में 6.5 रुपए की देखी गई. जहां पर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1,694 रुपए हो गए हैं. वहीं सबसे कम 4.5 रुपए की गिरावट दक्षिण भारत के सबसे बड़े महानगर चेन्नई में देखी गई है. जिसके बाद यहां यहां पर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1,750 रुपए पर आ गई हैं.

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

वहीं दूसरी ओर देश के चारों महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आखिरी बार कोई बदलाव 8 अप्रैल 2025 को देखने को मिला था. तब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. उसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 853 रुपए हो गए थे. कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम तभी से 879 रुपए बने हुए हैं. इसके अलावा मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 852.50 रुपए देखने को मिल रहे हैं. चेन्नई में घरेलू एलपीजी की कीमतें 868.50 रुपए प्रति गैस सिलेंडर देखी जा रही हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.