'मुझे प्रेग्नेंट करो 25 लाख रुपए दूंगी…' पुणे में प्रेग्नेंसी के नाम पर 11 लाख की ठगी, ठेकेदार को ऐसे लगा चूना
TV9 Bharatvarsh November 03, 2025 02:42 AM

महाराष्ट्र के पुणे शहर से धोखाधड़ी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेग्नेंट करने के एवज में 25 लाख देने का वादा कर एक ठेकेदार से 11 लाख रुपये की ठगी गई. पीड़ित व्यक्ति सोशल मीडिया के जरिये आरोपियों के चंगुल में फंसा. उन्होंने उससे रजिस्ट्रेशन फीस, आईडी कार्ड चार्ज और वेरिफिकेशन कराने जैसी तमाम बाते कहकर पैसे ठग लिए. बाद में जालसाजों ने ठेकेदार का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया.

जानकारी के अनुसार, पुणे के एक ठेकेदार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा. उस वीडियो में एक महिला गंभीर स्वर में कह रही थी कि मुझे एक ऐसे आदमी की जरूरत है, जो मुझे मां बना सके. अगर कोई ऐसे करेगा तो मैं उसे 25 लाख रुपए दूंगी. यह वीडियो देखकर ठेकेदार का लालच जाग गया. पहले तो उसे कुछ शक हुआ, लेकिन फिर उसने पैसे की उम्मीद में वीडियो में दिख रहे नंबर पर कॉल किया.

ठेकेदार से लाखों की ठगी

फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को एक गर्भवती महिला से जुड़ा काम करने वाली कंपनी का सहायक बताया. उसने ठेकेदार से कहा कि वह पहले इस काम के लिए कंपनी में पंजीकरण कराने के बाद ही वह उसे पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज देगा. इसके बाद ही असली धोखाधड़ी शुरू हुई. जालसाजों ने अलग-अलग बहाने बनाकर ठेकेदार से पैसे मांगे. रजिस्ट्रेशन फीस, आईडी कार्ड चार्ज, वेरिफिकेशन, जीएसटी, टीडीएस, प्रोसेसिंग फीस समेत हर चीज के लिए पैसे लिए गए.

100 से ज्यादा पार किया ट्रांजेक्शन

जालसाजों पर विश्वास करके, ठेकेदार ने सितंबर के पहले हफ्ते से 23 अक्टूबर तक 100 से ज्यादा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किए. इस तरह उसने कुल मिलाकर लगभग 11 लाख रुपये भेज दिए. शुरुआत में तो सब ठीक रहा. उन्होंने महिला से जल्द उसकी मुलाकात कराने का वादा किया, लेकिन जब ठेकेदार को शक हुआ और उसने सवाल पूछने शुरू किए, तो जालसाजों ने नंबर ब्लॉक कर दिया.

ठगों की तलाश में जुटी पुलिस

ठगी का अहसास होने पर ठेकेदार ने बाणेर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच में जुटी पुलिस उन मोबाइल नंबरों और बैंक खातों की जांच कर रही है, जिनके जरिए पैसे रिसीव किए गए. साथ ही आरोपियों की तलाश भी की जा रही है. आपको बता दें कि इस तरह की धोखाधड़ी सिर्फ पुणे में नहीं बल्कि देश के कई अन्य राज्यों में भी समय पर समय पर देखने को मिलती रहती है. पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की अपील की है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.