BPSC ASO Final Answer Key 2025: बिहार असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक, जानें रिजल्ट पर अपडेट
TV9 Bharatvarsh November 03, 2025 02:42 AM

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर भर्ती प्रारंभिकर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 10 सितंबर 2025 को किया गया था. आइए जानते हैं कि नतीजे कब तक घोषित किए जा सकते हैं.

फाइनल आंसर-की प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद जारी की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भर्ती परीक्षा का रिजल्ट नवंबर में जारी किया जा सकता है. हालांकि आयोग ने इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे.

BPSC ASO Final Answer Key 2025 How to Download: ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की
  • बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर फाइनल आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
  • आंसर-की पीडीएफ के रुप में स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

BPSC ASO Final Answer Key 2025 Download Link अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर फाइनल आंसर-की आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

BPSC ASO Bharti 2025: कितने पदों पर होनी हैं भर्तियां?

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के कुल 41 पदों पर भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर को किया गया था. एग्जाम में कुल 150 नंबरों के लिए 150 प्रश्न पूछे गए थे. प्रोविजनल आंसर-की 19 सितंबर को जारी की गई थी. इस पर आपत्ति दर्ज कराने के के लिए एग्जाम में शामिल अभ्यर्थियों को 22 सितंबर से 28 सितंबर तक का समय दिया गया था. इसके लिए प्रति प्रश्न 250 रुपए फीस निर्धारित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें – सेबी में निकली विभिन्न पदों पर भर्तियां, सैलरी 1 लाख से अधिक

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.