मजाक-मजाक में पति पत्नी ने करवाया DNA टेस्ट, नतीजों ने उड़ा दिए होश! ससुर जी का कारनामा आ गया सामने!
Varsha Saini November 06, 2025 04:45 PM

PC: tv9hindi

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के रहने वाले एक कपल ने ऐसे ही मजे में अपना DNA टेस्ट करवाने का फैसला किया, लेकिन टेस्ट के नतीजों ने जो खुलासा किया, उसने न सिर्फ कपल समेत उनके रिश्तेदार दंग रह गए, बल्कि ससुर जी की ‘काली किताब’ भी खोल दी.


यह अजीबोगरीब दास्तान एक महिला ने सोशल साइट Reddit पर शेयर की है। महिला को इस बात का पता था कि उसका जन्म एक डोनर के जरिए हुआ था।  उस महिला ने अपने पति के साथ मिलकर मजाक-मस्ती में AncestryDNA टेस्ट करवा लिया। लेकिन बाद में हस्बैंड और वाइफ एक दूसरे के भाई बहन निकले। 

महिला को जब ये पता चला कि उसका डीएनए पति से मैच हो रहा है तो उसके होश उड़ गए।  रिपोर्ट में 99% मैच के साथ यह चौंकाने वाला सच सामने आया। मतलब जिसे वह अपना पति मान रही थी वह उसका सौतेला भाई निकला। 

ससुर जी निकले स्पर्म डोनर
पहले तो कपल को लगा कि ये शायद किसी गलती के वजह से हुआ लेकिन दोबारा जांच ने इस कड़वी सच्चाई पर मुहर लगा दी। असल में वो स्पर्म डोनर जिसके जरिए वह पैदा हुई वो कोई और नहीं बल्कि उसके ससुर थे। हालाकिं उसके ससुर ने ये बात अपने फैमिली से छुपाई थी। 

राज जानकर सबके उड़े होश 
इस डीएनए टेस्ट से ये क्लियर हो गया कि उसके बायोलॉजिकल पिता एक ही व्यक्ति थे, यानी वे दोनों एक ही डोनर के बच्चे थे। कई सालों से शादीशुदा और दो बच्चों के माता-पिता के लिए यह खबर उनकी जिंदगी में किसी जलजले से कम नहीं है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.