1 साल के भीतर इंडिया में छाईं ये 2 इलेक्ट्रिक कारें, लोगों को पसंद आया यूनिक डिजाइन
TV9 Bharatvarsh November 10, 2025 06:42 PM

महिंद्रा एंड महिंद्रा की दो इलेक्ट्रिक SUV Be 6 और XEV 9e का कुल उत्पादन अक्टूबर 2025 के अंत तक 40,000 यूनिट्स के पार पहुंच गया है. जनवरी से अक्टूबर 2025 के बीच कंपनी के चाकन प्लांट में इन दोनों इलेक्ट्रिक SUV की 40,001 यूनिट्स बनीं. सितंबर में सबसे ज्यादा 5,959 यूनिट्स तैयार की गईं. इन 10 महीनों में भारत में इन दोनों मॉडलों की कुल बिक्री 36,104 यूनिट्स रही, जिनमें से अक्टूबर में 4,842 यूनिट्स बिकीं. इसके अलावा, कंपनी ने 263 यूनिट्स एक्सपोर्ट भी की हैं.

अक्टूबर का महीना महिंद्रा के लिए बेहद खास रहा. इस महीने कंपनी ने अपने SUV प्लांट से रिकॉर्ड 56,367 यूनिट्स तैयार कीं, जो पिछले साल अक्टूबर 2024 (51,145 यूनिट्स) से 10% ज्यादा हैं. सिर्फ Be 6 और XEV 9e की 4,916 यूनिट्स अक्टूबर में बनीं, जो कुल उत्पादन का 9% हिस्सा हैं. इन्हीं दो मॉडलों ने अक्टूबर 2025 की कुल SUV बिक्री 71,624 यूनिट्स (31% की वृद्धि) में 7% योगदान दिया.

SUV बिक्री में हिस्सेदारी

जनवरी से अक्टूबर 2025 तक भारत में 36,104 यूनिट्स की बिक्री का मतलब है कि इन दो इलेक्ट्रिक SUVs का महिंद्रा की कुल SUV बिक्री (5,18,321 यूनिट्स) में 7% हिस्सा है. वहीं वित्त वर्ष 2026 के पहले सात महीनों में यह हिस्सा बढ़कर 8% हो गया है.

लगातार बढ़ रही बिक्री

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक SUV रेंज में XUV400 भी शामिल है. जनवरी 2025 में Be 6 और XEV 9e के लॉन्च होने से कंपनी के EV प्रदर्शन में बड़ा सुधार आया है. Vahan डेटा के अनुसार, जनवरी से अक्टूबर के बीच कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हर महीने बढ़ी है और पिछले साल की तुलना में दो गुना से ज्यादा हो गई है.

तीन गुना ज्यादा डिमांड

कुल मिलाकर, महिंद्रा की तीन इलेक्ट्रिक SUV Be 6, XEV 9e और XUV400 की बिक्री 27,035 यूनिट्स रही, जो पिछले साल अक्टूबर 2024 की तुलना में 339% ज्यादा है. तब 6,157 यूनिट्स बिकी थीं. यानी 20,878 यूनिट्स का अतिरिक्त इजाफा हुआ, जिसमें ज्यादातर नई Born Electric एसयूवी हैं. इस शानदार प्रदर्शन के चलते, भारत के कुल इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल मार्केट (जिसमें इलेक्ट्रिक हैचबैक, सेडान, SUV और MPV शामिल हैं) में महिंद्रा का हिस्सा 8% से बढ़कर 19% हो गया है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.