महिला को पेट्रोल छिड़ककर जलाने के मामले का आरोपित गिरफ्तार
Udaipur Kiran Hindi November 16, 2025 01:42 PM

दुमका, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) . शिकारीपाड़ा थाना के सीतासाल गांव में मकु मुर्मू (21) संदिग्ध परिस्थित में गंभीर रूप से झुलस गई. पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली वह मौके पर पहुंची और पीड़िता को निकटवर्ती West Bengal के रामपुरहाट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बर्धमान रेफर कर दिया.

वहीं पीड़िता की मां का आरोप है कि उसे प्रेमी ने पेट्रोल डालकर जला कर मारने का किया प्रयास किया. इस मामले को लेकर पीड़िता मकु मुर्मू की मां फूलमुनी हांसदा ने मंझलाडीह केमोंगल देहरी और उसकी पत्नी पर आरोप लगाया है. पीड़िता की मां का आरोप है कि दोनों ने मिलकर उनकी बेटी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इससे वह जल गई है.

इधर पीड़िता की मां फुलमुनी हांसदा ने इस पूरे मामले को लेकर शिकारीपाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीडिता की मां ने पुलिस को बताया है कि मोंगला देहरी और विधवा महिला मकु के बीच 3 वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था. लेकिन इधर कुछ महीनो से दोनों आपस में काफी लड़ाई झगड़ा करते थे. इसी क्रम में रात में मोंगला अपनी पत्नी के साथ मकु के ससुराल सीतासाल गांव पहुंच उसपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. वहीं मामले पर थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि पीड़िता झुलसी है, जिसका इलाज बर्धमान में चल रहा है. बोल पाने की स्थिति में जब वह आएगी तो उसके बयान के बाद मामला ज्यादा स्पष्ट हो पाएगा. उन्‍होंने कहा कि पीड़िता की मां की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके आधार पर प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.