Dharmendra 90th Birth Anniversary: बॉलीवुड के सबसे हैंडसम और सबसे बेहतरीन एक्टर में शुमार रहे धर्मेंद्र ने साल 1960 में अपने बॉलीवुड करियर का आगाज किया था. इसके बाद उन्होंने 65 साल तक हिंदी सिनेमा में काम किया. अपने आखिरी समय तक भी वो बॉलीवुड में एक्टिव रहे और काम करते रहे. 1960 में शुरू हुए उनके एक्टिंग करियर पर जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ के जरिए विराम लगेगा.
हिंदी सिनेमा में ऐसे कम ही एक्टर्स हैं, जिन्होंने 300 से ज्यादा फिल्में की हैं. इस लिस्ट में धर्मेंद्र का नाम भी शुमार है. वहीं धर्मेंद्र के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज है और उसके आस-पास न तो बॉलीवुड का कोई कुमार एक्टर हैं और न ही बच्चन. न ही इस मामले में उनके पास कोई खान हैं और न ही कोई कपूर. धर्मेंद्र बॉलीवुड में सबसे ज्यादा हिट देने वाले एक्टर की लिस्ट में अव्वल नंबर पर कायम हैं.
धर्मेंद्र के नाम सबसे ज्यादा हिट फिल्में8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसराली गांव में जन्मे धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से की थी. अर्जुन हिंगोरानी के डायरेक्शन में बनी पिक्चर में उन्होंने अशोक नाम का किरदार निभाया था. उस वक्त एक्टर की उम्र 25 साल थी. लेकिन, उन्हें सबसे पहले बड़ी और खास पहचान साल 1966 की फिल्म ‘फूल और पत्थर’ से मिली थी. धर्मेंद्र ने अपने करियर में सबसे ज्यादा 74 हिट फिल्में दी थीं.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस एक्टर ने धर्मेंद्र के लिए खरीदे थे कपड़े, दोनों रहते थे एक ही कमरे में
24 नवंबर को हुआ था निधनधर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, अस्पताल से उन्हें 12 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया था और उनका इलाज घर पर ही जारी था. हालांकि, 12 दिन बाद ही यानी 24 नवंबर को खबर आई कि उनका निधन हो चुका है. अभिनेता ने 89 साल की उम्र में अपने घर पर अंतिम सांस ली थी.
कब रिलीज होगी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म?धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 25 दिसंबर को रिलीज की जाएगी. इसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में नजर आएंगे. धर्मेंद्र फिल्म में अगस्त्य के पिता का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. फिल्म का डायरेक्शन श्रीराम राघवन ने किया है.