Urad Dal laddu: उड़द दाल और गोंद के लड्डू…कमजोर शरीर में भर देंगे ताकत, सर्दी रहेगी कोसो दूर, जान लें रेसिपी
TV9 Bharatvarsh December 14, 2025 07:42 PM

उड़द दाल भी प्रोटीन समेत कई पोषक तत्वों का अच्छा सोर्स होती है. सर्दियों में लोग पालक वाली उड़द की दाल खाना काफी पसंद करते हैं तो वहीं कुम्हाड़ा के साथ इसकी बरी भी बनाई जाती हैं, लेकिन क्या आपको ये पता है कि उड़द दाल के लड्डू भी बनाए जा सकते हैं जो न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि न्यूट्रिएंट्स से भी भरपूर रहते हैं. इन लड्डुओं में गोंद और नट्स का इस्तेमाल होता है जो न सिर्फ शरीर को ताकत देंगे बल्कि ठंड से भी बचाकर रखते हैं. ये लड्डु नई माओं के लिए भी फायदेमंद माना जाते हैं.

दादी-नानी हर मौसम के लिए अलग-अलग चीजें बनाकर रखती हैं, जैसे गर्मियों के सीजन में अचार और मुरब्बा बनाए जाते हैं, तो वहीं सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए कई तरह के लड्डुओं को बनाने की परंपरा भारत के ज्यादातर घरों में रही है. तो चलिए जान लेते हैं उड़द दाल और गोंद के लड्डू की रेसिपी.

इनग्रेडिएंट्स करें नोट

दो कप धुली हुई उड़द दाल, 3 चौथाई कप देसी घी, 1 चौथाई कप से थोड़ी ज्यादा गोंद, आधा कप कसा हुआ सूखा नारियल, 1/4 कप बारीक कटे हुए बादाम,1 छोटा चम्मच सोंठ (सूखी अदरक) पाउडर, 1/4 कप कटे हुए काजू, 3 बड़े चम्मच कटे हुए पिस्ता, 3/4 कप देसी खांड (स्वादानुसार), 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर. ये सारी चीजें एक साथ इकट्ठा करके रख लें ताकि आपको लड्डू बनाते वक्त किसी तरह की झंझट न हो.

कैसे बनाएं उड़द दाल के लड्डू?
  • उड़द दाल को लेकर इसे दो पानी से धो लें और फिर इसे पंखे की हवा में किसी कपड़े पर फैला दें ताकि ये अच्छी तरह से सूख जाए और सारी नमी निकल जाए.
  • जब उड़द दाल पूरी तरह से सूख जाए तो इसे मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीस लें और एक फाइन आटे जैसा पाउडर बनाकर तैयार करें.
  • अब एक पैन में 3/4 कप घी गरम करें और इसमें उड़द दाल का आटा डालें और अच्छी तरह से भूनें, जब तक कि हल्की खुशबू आना न शुरू हो जाए.
  • गोंद को कूट कर छोटे टुकड़ों में कर लें और इसे भुनते हुए आटे के मिश्रण में डाल दें. इसे लगातार चलाते हुए तब तक पकाएं जब तक कि यह फूल न जाए.
  • इस स्टेज पर आटे से अच्छी भुनी हुई खुशबू न आने लगेगी साथ ही इसका रंग भी गोल्डन ब्राउन हो जाएगा, लेकिन ध्यान रखें कि आटे को बहुत ज्यादा डार्क न होने दें.
  • गैस को ऑफ करके मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें और फिर उसमें कद्दूकस किया नारियल कटे हुए बादाम, काजू, पिस्ता, देसी खांड, धनिया पाउडर समेत सारी चीजें मिला लें.
  • तैयार किए गए इस मिश्रण से आप थोड़ा-थोड़ा मिश्रण लेकर लड्डू बांधते जाएं और अगर लड्डू न बंध रहे हो तो उसमें थोड़ा सा देसी घी गर्म करके और एड कर दें.
  • इन लड्डुओं को आप चांदी के वर्क से सजा सकते हैं और एयरटाइट कंटेनर में डालकर कम से कम 1 महीने तक के लिए स्टोर भी किया जा सकता है. रोजाना सिर्फ एक लड्डू खाना काफी रहता है.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.