फुटबॉलर मेसी के कार्यक्रम के दौरान हंगामा मामले में दो और गिरफ्तार
Udaipur Kiran Hindi December 15, 2025 07:42 PM

कोलकाता, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) .

सॉल्टलेक स्थित युवभारती क्रीड़ांगन में अंतरराष्ट्रीय Football स्टार लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई भारी अव्यवस्था के मामले में पुलिस ने आयोजक शतद्रु दत्त के बाद दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम शुभ्रप्रतिम दे और सौरभ बोस बताए गए हैं. दोनों को Monday को अदालत में पेश किया जाएगा.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवभारती में हुई तोड़फोड़ और हंगामे की घटना को लेकर विधाननगर पुलिस कुल छह लोगों को नोटिस भेजने की तैयारी में है. घटना में कौन कौन लोग शामिल थे, इसका पता लगाने के लिए पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि जिन लोगों को तलब किया जा रहा है, उनका किसी न किसी रूप में मेसी के कार्यक्रम से संबंध था.

गौरतलब है कि कोलकाता समेत देश के अलग अलग हिस्सों में मेसी के दौरे के मुख्य आयोजक शतद्रु दत्त थे. Saturday को उन्हें कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वह पुलिस हिरासत में हैं. sunday को जब शतद्रु को विधाननगर महकमा अदालत में पेश किया गया, तो पुलिस ने दलील दी कि युवभारती में हुई अव्यवस्था के पीछे शतद्रु के अलावा कई और लोग भी शामिल हैं. उन तक पहुंचने और पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए शतद्रु से पूछताछ जरूरी है. इसके बाद अदालत ने उन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

उल्लेखनीय है कि गत Saturday 13 दिसंबर को मेसी कोलकाता पहुंचे थे. युवभारती क्रीड़ांगन में आयोजित पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में उनके साथ तस्वीर लेने और हाथ मिलाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मैदान के पास जुट गए थे, जिसके बाद मेसी मैदान छोड़कर बाहर निकल गए. मेसी के जाने के बाद दर्शक भड़क उठे. उनका आरोप था कि उन्होंने हजारों रुपये खर्च किए, लेकिन मेसी को ठीक से देख भी नहीं पाए. इसके बाद युवभारती में हालात बेकाबू हो गए और भारी अव्यवस्था फैल गई.

घटना को गंभीरता से लेते हुए विधाननगर पुलिस ने मामले में स्वप्रेरित जांच शुरू की है और लगातार कार्रवाई जारी है.

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.