कोलकाता, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) . कोलकाता स्थित युवा भारती खेल स्टेडियम में 13 दिसंबर को हुए Football र लियोनेल मेसी पेयजल की ऊंचे दामों पर बिक्री को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने तंज कसा है. इस बारे में मंगलवार को उन्होंने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया है.
अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 13 दिसंबर को युवा भारती खेल स्टेडियम में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए बहुत ज़्यादा दामों पर पानी की बोतलें बेची गईं. अब भी, नाकाम Chief Minister के निर्देशों पर काम कर रही पुलिस मामले की जांच करने में नाकाम रही है.
उन्होंने लिखा, “इस गैर-कानूनी पानी बेचने वाले गिरोह में शामिल ‘बाबूसोना’ नाम के एक आदमी का नाम सामने आया है. आरोप है कि इस ‘बाबूसोना’ को ममता बनर्जी की कैबिनेट के अहम मंत्री का आशीर्वाद प्राप्त है. उसी मंत्री को उस दिन लियोनेल मेसी के आसपास घूमते देखा गया था. बार-बार उन्हें ज़बरदस्ती गले लगाने और अनचाही तस्वीरें लेने की कोशिश की गई.
उन्होंने आगे लिखा, “सीसीटीवी से ली गई तस्वीरों से इसी बाबूसोना की पहचान हुई है, जिसे वेस्ट बंगाल स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की मीटिंग में मंत्री के बगल में बैठा देखा गया था. मंत्री के ऑफिस और घर पर उसे खास सुविधाएं मिलती हैं.
पुलिस को सच सबके सामने लाना चाहिए और बताना चाहिए कि यह ‘बाबूसोना’ असल में कौन है.
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा