IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव? RCB को टीम में शामिल करने के लिए चुकानी पड़ी 5 करोड़ से ज्यादा की भारी रकम
CricketnMore-Hindi December 17, 2025 08:42 AM

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सबको चौंकाते हुए मध्य प्रदेश के अनकैप्ड ऑलराउंडर मंगेश यादव पर 5.2 करोड़ रुपये खर्च किए। महज 30 लाख की बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी के लिए RCB और SRH के बीच कड़ी जंग देखने को मिली।

RCB secure Mangesh Yadav for 5.20 Cr!IPLAuction RCB pic.twitter.com/gfDxA1TrC9CRICKETNMORE (cricketnmore) December 16, 2025

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में हो रही मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक चौंकाने वाला दांव खेला। फ्रेंचाइज़ी ने मध्य प्रदेश के 23 साल के युवा ऑलराउंडर मंगेश यादव को 5.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। खास बात यह रही कि मंगेश की बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये थी।

एक्सेलरेटेड राउंड में मंगेश यादव के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और RCB के बीच जोरदार बोली देखने को मिली, जिसमें आखिरकार बेंगलुरु ने बाज़ी मार ली। मंगेश यादव मध्य प्रदेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ ऑलराउंडर हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह RCB के कप्तान रजत पाटीदार के साथ खेल चुके हैं।

मंगेश अपनी तेज गेंदबाज़ी के साथ-साथ निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए भी जाने जाते हैं। इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में उन्होंने दो मुकाबले खेले, जिसमें एक पारी में 28 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 233.33 रहा। इसके अलावा उन्होंने तीन विकेट भी झटके।

हालांकि SMAT में उनकी गेंदबाज़ी ज्यादा प्रभावशाली नहीं रही और उन्होंने 47 व 38 रन लुटाए, लेकिन इससे पहले मध्य प्रदेश टी20 लीग 2025 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। ग्वालियर चीता्स की ओर से खेलते हुए मंगेश यादव ने सिर्फ 6 मैचों में 14 विकेट झटके थे, वह भी 12 की बेहतरीन औसत से। इसी प्रदर्शन ने RCB को उन पर बड़ा दांव लगाने के लिए मजबूर किया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

RCB की बात करें तो टीम अब तक चार खिलाड़ियों को खरीद चुकी है। इनमें सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर रहे, जिन पर फ्रेंचाइज़ी ने 7 करोड़ रुपये खर्च किए। इसके अलावा न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज़ जैकब डफी को 2 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया गया, जबकि सातविक देसवाल 30 लाख रुपये में RCB के साथ जुड़े। मंगेश यादव पर लगाया गया यह दांव अब आने वाले सीजन में कितना सफल रहता है, इस पर सभी की नज़रें रहेंगी।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.