पिता को लेकर परेशान इमरान खान के बेटे, बोले- शायद अब न मिल पाएं, ऐसी है जेल में हालत
TV9 Bharatvarsh December 17, 2025 03:42 PM

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेटों ने कहा है कि उन्हें डर है कि वे शायद अपने पिता को फिर कभी नहीं देख पाएंगे क्योंकि उन्हें एक ‘डेथ सेल’ में मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. सुलेमान खान ने कहा कि उन्होंने महीनों से अपने पिता से बात नहीं की है. वो अगस्त 2023 से जेल में हैं. कासिम ने बताया कि उनके पिता को किन हालातों में रखा गया है.

कासिम ने कहा कि वह दो साल से ज़्यादा समय से अकेलेपन वाली सेल में हैं, यहां उन्हें गंदा पानी मिलता है. उनके आस-पास ऐसे कैदी हैं जो हेपेटाइटिस से मर रहे हैं, हालात बहुत खराब हैं और साथ ही वह किसी भी इंसान से संपर्क से पूरी तरह अलग हैं.

सेल में दिन में 23 घंटे रहते हैं

कासिम ने कहा कि उनके पिता को ‘मानसिक प्रताड़ना’ दी जा रही है. कासिम ने बताया कि जेल के गार्ड को भी इमरान खान से बात करने की इजाज़त नहीं है. ये हाल उनका है जिन्होंने 2018 से 2022 तक देश का नेतृत्व किया था. सुलेमान ने कहा कि उनके पिता की सेल में दिन के 23 घंटे बिताते हैं, वो सेल किसी डेथ सेल से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि सेना के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को घोषणा की कि इमरान खान अब आधिकारिक तौर पर पूरी तरह से अकेलेपन में हैं. इन पर पहले तीन बार गोली चलाई जा चुकी है.

ये कानून के मुताबिक नहीं है सही

कासिम ने कहा कि उनके पिता को बहुत ही घटिया हालातों में रखा गया है जो किसी भी तरह के कैदी के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक सही नहीं हैं. बेटों की बातें वैसी ही हैं जैसी इमरान खान की एक बहन ने महीने की शुरुआत में जेल में पूर्व क्रिकेटर से मिलने की इजाज़त मिलने के बाद बताई थीं.

कासिम ने कहा कि उनके पिता कभी कोई डील नहीं करेंगे और अपने बाकी पार्टी सदस्यों को जेल में मरने और सड़ने के लिए नहीं छोड़ेंगे. इसके बदले वो उन हालातों में रहेंगे, सड़ने में खुश रहेंगे. उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि वह पाकिस्तान को भ्रष्टाचार से मुक्त करना चाहते हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.