Oscar Awards On Youtube: अब टीवी चैनल नहीं यूट्यूब पर दिखेंगे ऑस्कर अवॉर्ड समारोह, जानिए किस साल से होगा ये बड़ा बदलाव?
Newsroompost-Hindi December 18, 2025 09:45 PM

कैलिफोर्निया। अमेरिका के अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की तरफ से हर साल ऑस्कर अवॉर्ड्स दिए जाते हैं। फिल्मों के लिए ऑस्कर अवॉर्ड्स को सबसे प्रतिष्ठित माना जाता है। बेहतरीन फिल्म, बेहतरीन अदाकारी, बेहतरीन डायरेक्शन, म्यूजिक समेत बेहतरीन फिल्मों के तकनीकी पक्ष को भी ऑस्कर अवॉर्ड्स मिलते हैं। अब अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर अवॉर्ड्स के प्रसारण के बारे में बड़ा बदलाव किया है। अब तक ऑस्कर अवॉर्ड्स का टीवी चैनलों पर लाइव प्रसारण होता था, लेकिन अब अकेडमी ने तय किया है कि ऑस्कर अवॉर्ड्स का प्रसारण यूट्यूब पर होगा। हालांकि, अभी इस बदलाव में करीब तीन साल का वक्त है।

अकेडमी ऑफ मोशन पिकचर आर्ट्स एंड साइंसेज ने तय किया है कि साल 2029 से सिर्फ यूट्यूब पर ही ऑस्कर अवॉर्ड्स लाइव प्रसारित किए जाएंगे। साल 2029 से अमेरिकी टीवी चैनल एबीसी और अकेडमी के बीच साझेदारी खत्म हो जाएगी। उसी साल से ऑस्कर अवॉर्ड्स को यूट्यूब पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। साल 2028 में ऑस्कर अवॉर्ड्स की 100वीं सालगिरह तक दुनियाभर के दर्शक इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों के वितरण को एबीसी पर ही देख सकेंगे। अकेडमी ने ये भी तय किया है कि यूट्यूब पर सिर्फ ऑस्कर अवॉर्ड्स ही नहीं, उसके कई और कार्यक्रम भी प्रसारित किए जाएंगे।

अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के मुताबिक यूट्यूब पर गवर्नर्स अवॉर्ड, ऑस्कर पुरस्कारों के लिए फिल्मों के नामांकन, ऑस्कर नॉमिन लंच, स्टूडेंट अकेडमी अवॉर्ड्स, साइंटिफिक एंड टेक्निकल अवॉर्ड्स और फिल्म बनाने वालों के इंटरव्यू, पॉडकास्ट और फिल्मों से जुड़े एजुकेशन वीडियो भी प्रसारित होंगे। साथ गी गूगल आर्ट्स एंड कल्चर से अकेडमी की पुरानी कृतियां और अवॉर्ड्स को डिजिटली दर्शकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के प्रेसिडेंट लिनेट हॉवेल टेलर और सीईओ बिल क्रेमर ने कहा है कि यूट्यूब से साझेदारी दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाएगी। ये कदम फिल्म समुदाय के लिए फायदे वाला होगा। दरअसल, आजकल लोग कार्यक्रमों को देखने के लिए टीवी का कम और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। इसी वजह से ऑस्कर अवॉर्ड्स को भी यूट्यूब पर शिफ्ट करने का फैसला किया गया है।

 

 

The post Oscar Awards On Youtube: अब टीवी चैनल नहीं यूट्यूब पर दिखेंगे ऑस्कर अवॉर्ड समारोह, जानिए किस साल से होगा ये बड़ा बदलाव? appeared first on News Room Post.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.