'धुरंधर' के तूफान में ढह गई जेम्स कैमरून की 'अवतार', ओपनिंग डे पर ही बिगड़ा खेल
Lifeberrys Hindi December 20, 2025 12:42 PM

एंटरटेनमेंट की दुनिया में इन दिनों रौनक अपने चरम पर है। सिनेमाघरों में लगातार बड़ी फिल्में दस्तक दे रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई का दौर जारी है। इसी बीच आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ ने 5 दिसंबर से सिनेमाघरों पर ऐसा कब्जा जमाया कि दूसरी फिल्मों के लिए टिक पाना मुश्किल हो गया। अब 19 दिसंबर को हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने रिलीज के साथ मैदान में एंट्री ली, लेकिन दोनों फिल्मों की टक्कर में नतीजा उम्मीदों के उलट नजर आ रहा है। आखिर किस फिल्म ने बाजी मारी, आइए जानते हैं।

‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की रिलीज से पहले माना जा रहा था कि जेम्स कैमरून की यह फिल्म कमाई के मामले में ‘धुरंधर’ को पीछे छोड़ देगी। लेकिन पहले ही दिन हालात कुछ और ही कहानी बयां कर गए। दिलचस्प बात यह है कि ‘धुरंधर’ का 15वें दिन का कलेक्शन, ‘अवतार’ के पहले दिन की कमाई से भी ज्यादा रहा। यह आंकड़े सामने आने के बाद ट्रेड एनालिस्ट्स से लेकर दर्शकों तक हर कोई हैरान है। अब सभी की नजरें वीकेंड पर टिक गई हैं, जहां इस बॉक्स ऑफिस जंग का असली रोमांच देखने को मिलेगा।

धुरंधर बनाम अवतार

‘अवतार: फायर एंड ऐश’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था। फैंस को पूरा भरोसा था कि यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो जाएगी। हालांकि, ‘धुरंधर’ के आगे यह उम्मीदें फिलहाल कमजोर पड़ती दिख रही हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने रिलीज के पहले दिन करीब 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

वहीं दूसरी ओर, आदित्य धर की ‘धुरंधर’ की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। हैरानी की बात यह है कि फिल्म वीकडेज में भी शानदार कमाई कर रही है। रिलीज के 15 दिन पूरे होने के बाद भी दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में बनी हुई है। फिल्म ने 15वें दिन 22.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 483 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। माना जा रहा है कि शनिवार तक यह फिल्म 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी।

अगर ‘धुरंधर’ इसी तरह बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखती है, तो यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की ओर तेजी से बढ़ सकती है। ऐसे में यह ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘छावा’ जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ने की क्षमता रखती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह रिकॉर्ड्स की इस रेस में कहां तक पहुंचती है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.