Sohail Khan Love Life: सोहेल खान ने भागकर क्यों की थी शादी? 24 साल बाद टूट गया था रिश्ता, इन दो एक्ट्रेसेस संग भी जुड़ा नाम
TV9 Bharatvarsh December 20, 2025 12:42 PM

Sohail khan Birthday: सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान बॉलीवुड में डायरेक्शन और प्रोडक्शन के लिए जाने जाते हैं. वो बतौर एक्टर भी काम करते हैं, लेकिन इसमें उन्हें अपने बड़े भाई जैसी सफलता नहीं मिली. सोहेल खान आज 20 दिसंबर को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने 1997 में ‘औजार’ नाम की फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. वहीं उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से की थी. इस फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर और एक्टर खुद सोहेल खान थे. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी.

बॉलीवुड के बड़े खानदान से ताल्लुक रखने वाले सोहेल खान भले ही एक्टिंग और डायरेक्शन में बहुत नाम नहीं कमा पाए, लेकिन सीमा सचदेह के साथ उनकी प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. सोहेल खान को सीमा सचदेह से पहली नजर में प्यार हुआ था. दोनों के धर्म अलग थे, जिसकी वजह से शादी में कई प्रॉब्लम्स हुईं, इसलिए सीमा ने घर से भाग जाने का फैसला लिया था, जिसके बाद वो सोहेल के पास आ गई.

यह भी पढ़ें – क्या कार्तिक आर्यन ही पंजाबी सिंगर तलविंदर हैं, किसने किया ये दावा?

सोहेल खान और सीमा की शादी

डायरेक्टर के रूप में करियर शुरू करने के एक साल बाद ही सोहेल खान ने 1998 में सीमा सजदेह से भागकर शादी की थी, लेकिन 24 साल बाद, 2022 में उनका तलाक हो गया था. उनकी शादी आर्य समाज रीति रिवाज और इस्लाम धर्म दोनों के अनुसार हुई थी. दोनों के निकाह के लिए मौलवी को किडनैप किया गया था. दोनों ने 15 मार्च 1998 में शादी की थी.

सोहेल और सीमा की पहली मुलाकात

सीमा सचदेह दिल्ली की रहने वाली हैं और मुंबई में फैशन की दुनिया में अपना करियर बनाने आई थी. सोहेल और सीमा की पहली मुलाकात चंकी पांडे की सगाई पार्टी में हुई थी, जिसके बाद उन्हें प्यार हो गया. दोनों की यहीं पर दोस्ती हुई, जिसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ता गया. परिवार की असहमति की वजह से उन्होंने 1998 में भागकर शादी की थी. सीमा और सोहेल के दो बच्चे हैं. एक बच्चे का जन्म साल 2009 हुआ था और दूसरे का साल 2011 में. एक का नाम निर्वाण है और दूसरे का नाम योहान.

यह भी पढ़ें – 14 साल बाद अक्षय कुमार को मिला इस बड़े डायरेक्टर का साथ, विद्या बालन की भी एंट्री

24 साल बाद खत्म किया रिश्ता

शादी के 24 साल बाद 2022 में दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया. सोहेल खान ने हाल ही में बताया था कि तलाक के बाद भी उनके और सीमा के बीच कोई कड़वाहट नहीं है और उन दोनों के बीच अभी भी अच्छा रिश्ता है. साथ ही उन्होंने सीमा की तारीफ भी की.

इन एक्ट्रेसेस संग भी जुड़ा नाम

सोहेल खान के अफेयर की अफवाहें एक्ट्रेस पूजा भट्ट के साथ भी उड़ी थीं. इसके अलावा, सोहेल खान का नाम हुमा कुरैशी के साथ भी जुड़ा था, जिसे हुमा ने भाई-बहन का रिश्ता बताकर खारिज किया था, लेकिन मीडिया में काफी चर्चा रही थी.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.