नई दिल्ली। बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी मुख्य सोनम रघुवंशी को शिलांग कोर्ट से झटका लगा है। अदालत ने सोनम की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। इंदौर के रहने वाले राजा और सोनम इसी साल मई में अपनी शादी के बाद हनीमून मनाने मेघालय गए थे। सोनम पर आरोप है कि हनीमून के दौरान उसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर भाड़े के तीन हत्यारों की मदद से अपने पति राजा रघुवंशी की शिलांग में हत्या कर दी। यह मामला प्रकाश में आने के बाद खासा चर्चा में रहा था। इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए थे।
मेघालय पुलिस ने इस मामले में 700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। आज तक की खबर के अनुसार सोनम रघुवंशी की ओर से दायर की गई जमानत याचिका में उसने खुद के निर्दोष होने का दावा किया था। सोनम के कहा कि उस पर जो भी आरोप लगाए गए वो सभी बेबुनियाद हैं। सोनम के अनुसार वह अपनी शादी से खुश थी और उसके अपने पति राजा रघुवंशी के साथ अच्छे संबंध थे। इतना ही नहीं सोनम ने यह भी दावा किया था राज कुशवाहा उसका प्रेमी नहीं है। सोनम ने कहा कि राज को वह अपना भाई मानती थी। हालांकि सोनम के इन सभी दावों को दरकिनार करते हुए अदालत ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया है।
सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाहा (फाइल फोटो)
पहले इस मामले में सोनम और राजा दोनों के मेघालय में गुमशुदा होने की बात सामने आई थी जिसके बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि दंपति के साथ कोई अनहोनी हो गई है। इसके बाद अचानक एक रात सोनम यूपी में वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर बने एक ढाबे में पहुंची और वहीं से ढाबा मालिक के फोन से उसने अपने भाई को फोन किया। इसके बाद पुलिस ने सोनम को हिरासत में लिया और फिर इस केस में नए नए खुलासे हुए।
The post Raja Raghuvanshi Murder Case : राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम को नहीं मिली जमानत, शिलांग कोर्ट ने खारिज की याचिका appeared first on News Room Post.