Shubman Gill: घर जाओ, नजर उतरवाओ…शुभमन गिल को सुनील गावस्कर ने दी सलाह
Sanjeev Kumar December 21, 2025 11:23 AM

Shubman Gill- Sunil Gavaskar: साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज तक शुभमन गिल भारत की T20 टीम के उप-कप्तान थे. लेकिन, अब ना तो वो उप-कप्तान हैं और ना ही भारत की T20 टीम का हिस्सा. BCCI ने T20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए जो टीम चुनी है, उससे शुभमन गिल बाहर हैं. लेकिन, सुनील गावस्कर की दी सलाह और इन बातों का कोई लेने देना नहीं. क्योंकि, गावस्कर ने गिल को सलाह टीम इंडिया से ड्रॉप होने और उप-कप्तानी जाने से पहले ही दे दी थी. उन्होंने गिल को पहले ही कह दिया था- घर जाओ और नजर उतरवाओ.

सुनील गावस्कर ने गिल को क्या सलाह दी?

सुनील गावस्कर स्टार स्पोर्ट्स पर T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए हुए टीम इंडिया के ऐलान की एनालिसिस कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने शुभमन गिल से फ्लाइट में हुई अपनी मुलाकात का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि वो और शुभमन, अहमदाबाद से एक ही फ्लाइट में सफर कर रहे थे. गावस्कर ने कहा कि वो एक क्लास प्लेयर है. ऐसे में उसे इंजरी के चलते गेम मिस करते या फिर आउट ऑफ फॉर्म देखना मुझे अच्छा नहीं लगता. सुनील गावस्कर ने आगे बताया कि उन्होंने गिल को घर जाकर किसी बुजुर्ग यानी कि दादी-नानी से नजर उतरवाने की सलाह दी. गावस्कर के मुताबिक उन्हें उन चीजों पर पूरा यकीन है.

इंजरी और फॉर्म से परेशान शुभमन गिल

शुभमन गिल फुट इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे T20 से बाहर किए गए थे. उसके बाद उन्होंने उस सीरीज में रन भी नहीं बनाए. गिल ने सीरीज में खेले 3 T20 मैच की 3 पारियों में सिर्फ 32 रन ही बनाए. गावस्कर को गिल जैसे क्लास प्लेयर से इतने खराब प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.