हाथी इस धरती के सबसे विशालकाय जानवर हैं, जिनके उलझने की गलती तो शेर भी नहीं करते. यहां तक कि अगर शेरों के झुंड के पास कोई हाथी आ जाए तो उसे देखते ही पूरा का पूरा झुंड भाग खड़ा होता है, पर क्या आप सोच सकते हैं कि कोई नन्हा सा जानवर हाथी को डरा सकता है? जी हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. दरअसल, इस वीडियो में दुनिया का सबसे निडर जानवर कहा जाने वाला एक हनी बैजर एक विशालकाय हाथी को डराकर भागने पर मजबूर करता नजर आता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हाथी अपनी मस्ती में जा रहा होता है कि तभी उसकी नजर पीछे से आ रहे एक हनी बैजर पर पड़ती है. आमतौर पर दूसरा कोई जानवर होता तो वो हाथी को देखकर रुक जाता या वहां से भाग जाता, लेकिन हनी बैजर न तो रुका और ना ही भागा बल्कि वो सीधा हाथी के पास पहुंच गया और उसे डराने की कोशिश करने लगा. मजेदार बात ये है कि हाथी भी उसकी हिम्मत देखकर घबरा गया और वहां से भागने लगा. हालांकि थोड़ा आगे जाने के बाद हाथी फिर से आया और दूर से ही हनी बैजर को डराने की कोशिश करने लगा, लेकिन वो डरा ही नहीं बल्कि उसने हाथी की ही नाक में दम कर दिया.
हनी बैजर ने गजराज की नाक में किया दमइस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @TheFigen_ नाम की आईडी से शेयर किया गया है. एक मिनट 33 सेकंड के इस वीडियो को अब तक एक लाख 80 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने हनी बैजर की हिम्मत की तारीफ की तो किसी ने हाथी को कमजोर दिल वाला बताया. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘साइज मायने नहीं रखता, हिम्मत रखती है’, तो दूसरे ने लिखा है, ‘यही वजह है कि हनी बैजर को सबसे निडर जानवर कहा जाता है’.
यहां देखें वीडियोHoney badger is an adrenaline junkie! pic.twitter.com/yI1qAie06B
— The Figen (@TheFigen_)
ये भी पढ़ें: दुल्हन की एंट्री तो ठीक थी, पर कैमरामैन के धमाके ने लूट ली महफिल! देखें ये वायरल वीडियो