सहारनपुर में UP STF का बड़ा एक्शन, 1 लाख का इनामी बदमाश सिराज एनकाउंटर में ढेर, 30 क्रिमिनल केस थे दर्ज
TV9 Bharatvarsh December 21, 2025 05:43 PM

उत्तर प्रदेश STF ने सहारनपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख के इनामी बदमाश सिराज अहमद को मुठभेड़ में मार गिराया. STF ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को रोकने की कोशिश, लेकिन उसने टीम को देखते ही फायरिंग कर दी. इस बीच STF ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया और फिर एक गोली सिराज को लग गई. बेहोश होकर सिराज जमीन पर गिर गया. पुलिस तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यूपी एसटीएफ को 20 और 21 दिसम्बर की रात मुखबिर से सूचना मिली कि सुल्तानपुर का रहने वाले एक लाख का इनामी बदमाश सिराज अहमद पुत्र मंसूर अहमद पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर से आकर सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र में मौजूद है. इसके अलावा STF को सूचना मिलती थी कि बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए सहारनपुर पहुंचा है. सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम एक्टिव हो गई. तुरंत इलाके की घेराबंदी की गई.

एनकाउंटर में मारा गया सिराज

रविवार सुबह करीब 6 बजे अपने आप को घिरता हुआ देख सिराज ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया. पुलिस ने भी आत्मरक्षा करते हुए जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान गोली लगने से सिराज घायल हो गया. पुलिस सिराज को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. STF के अनुसार, सिराज के खिलाफ करीब 30 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या, हत्या की कोशिश, NSA और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर धाराएं शामिल हैं.

सिराज पर 1 लाख का था इनाम

हत्या के एक मामले में सुल्तानपुर जिले में सिराज पर एक लाख का इनामी घोषित किया था. प्रदेश के कई जिलों में उसके खिलाफ केस दर्ज थे. इसके चलते पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी. एनकाउंटर के बाद मौके से UP STF ने दो पिस्तौल, कई जिंदा कारतूस, बाइक, चार मोबाइल फोन और आधार कार्ड सहित कई दस्तावेज बरामद किए हैं. बता दें कि इसके अलावा यूपी पुलिस ने बुलंदशहर में 50 हजार के इनामी बदमाश जुबैर को ढेर किया है. जुबैर पर लूट, डकैती और चोरी जैसी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.