जोधपुर, 22 दिसम्बर (Udaipur Kiran) . राज्य में बजरी माफिया पर सख्ती दिखाते हुए Rajasthan पुलिस मुख्यालय की सतर्कता शाखा ने बड़ा कदम उठाया है. अवैध खनन और परिवहन को लेकर चलाए गए विशेष डिकॉय ऑपरेशन में लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है.
Rajasthan पुलिस मुख्यालय की सतर्कता शाखा ने 18 और 19 दिसंबर को प्रदेशभर में बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ डिकॉय ऑपरेशन चलाया. इस दौरान ड्यूटी में गंभीर लापरवाही सामने आने पर पांच थानाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया. निलंबित अधिकारियों में जयपुर दक्षिण के शिवदासपुरा, टोंक के पीपलू और बरौनी, अजमेर के पीसांगन और धौलपुर कोतवाली थाने के थानाधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा जोधपुर पश्चिम के लूणी थानाधिकारी हनुवंत सिंह राजपुरोहित समेत भीलवाड़ा, कोटा शहर, दौसा, चित्तौडग़ढ़ समेत कुल छह थानों के अधिकारियों को लाइन हाजिर करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. यह कार्रवाई बजरी माफिया पर नियंत्रण और पुलिस जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है. डिकॉय ऑपरेशन में 11 थानों के 15 पुलिसकर्मी भी दोषी पाए गए हैं. इन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है. पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि बजरी के अवैध कारोबार में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कार्रवाई की मॉनिटरिंग सीधे डीजीपी कार्यालय स्तर पर की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / सतीश