5 मिनट में बनेगा रसम…बनाकर रख लें ये पाउडर, घर से दूर रहने वालों के लिए है बेस्ट
TV9 Bharatvarsh December 23, 2025 01:43 PM

रसम साउथ इंडिया की एक ऐसी रेसिपी है जो लोगों के कोर इमोशन से जुड़ी हुई है.खासतौर पर इसे कर्नाटक, तमिल और तेलुगु में बेहद पसंद किया जाता है. ये एक ऐसा कंफर्ट फूड है, खटास के साथ ही मसालों की सुगंध और गुणों से भरपूर होता है. ये पचाने में भी बेहद आसान होता है. सर्दियों में गरमा गरम चावल के साथ दोपहर में अगर रसम मिल जाए तो दिन बन जाता है. रसम को इमली, टमाटर, काली मिर्च, जीरा, जैसी चीजों से बनाया जाता है. ये एक तरह का सूप है जो सर्दियों के लिए बेहतरीन डिश है. रसम बनाने के लिए आपको ढेरों इनग्रेडिएंट और बहुत ज्यादा टाइम की जरूरत नहीं पड़ेगी अगर आपने यहां दी गई रेसिपी से प्रीमिक्स तैयार करके रख लिया.

रसम का ये प्रीमिक्स पाउडर उन लोगों के लिए बेस्ट है जो घर से दूर रहते हैं, जिससे खाना बनाने के लिए बहुत ज्यादा टाइम और बर्तन नहीं होते हैं. ऐसे में आप ये प्रीमिक्स को डालकर सिर्फ 5 मिनट में टेस्टी रसम तैयार कर सकते हैं. चलिए जान लेते हैं प्रीमिक्स बनाने का तरीका.

इनग्रेडिएंट्स की लिस्ट कर लें नोट

रसम का प्रीमिक्स बनाने के लिए आपको चाहिए होगा 1/4 कप अरहर दाल, 1 बड़ा चम्मच धनिया,1/2 छोटा चम्मच हींग, 1 बड़ा चम्मच उड़द दाल, 2 छोटे चम्मच काली मिर्च पाउडर, 10-12 करी पत्ते (इससे ज्यादा भी ले सकते हैं), 8-10 सूखी लाल मिर्च, 1 बड़ा चम्मच तेल, 8-10 लहसुन की कलियां, 1/4 कप सूखी इमली (पल्प चाहिए होगा जो मार्केट में मिल जाता है),आधा छोटी चम्मच हल्दी, 1 बड़ा चम्मच नमक (स्किप भी कर सकते हैं लेकिन फिर आपको हर बार सूप बनाते वक्त एड करना पड़ेगा). अब जान लें सूप के लिए पाउडर बनाने का तरीका.

कैसे बनाएं ये पाउडर?
  • सबसे पहले एक पैन में अरहर दाल और उड़द दाल को ड्राई रोस्ट कर लें ताकि इसका कच्चापन निकल जाए. दाल को बिल्कुल हल्की आंच पर 2 से 3 मिनट चलाते हुए रोस्ट करना है.
  • अब दाल में साबुत सूखा धनिया, जीरा, काली मिर्च, और करी पत्ता को डालकर भी चलाते हुए रोस्ट कर लें ताकि इन मसालों की नमी भी निकल जाए.
  • जब सारे मसाले और दाल अच्छी तरह से रोस्ट हो जाएं यानी तकरीबन 80 प्रतिशत तो इसमें सूखी लाल मिर्च डालें और क्रंच आने तक रोस्ट कर लें.
  • गैस को ऑफ करके दाल और मसालों के इस मिक्सचर को ठंडा होने के लिए छोड़ देना है और गार्लिक को बारीक काट लें. इससे भूनने में आसानी होगी.
  • पैन में एक चम्मच तेल डालकर हल्की आंच पर गोल्डन होने तक लहसुन को भून लें और इसे भी प्लेट में निकाल लें. कुछ देर बाद ये क्रंची हो जाएगा.
  • तैयार किए गए दाल और मसालों के मिक्सर को में डालें. साथ में इमली का पल्प और फ्राई किया हुआ लहसुन, हल्दी, नमक और हींग भी एड कर दें. इसे पीसकर पाउडर बना लें.
इस तरह बनाएं रसम

तैयार किए गए इस पाउडर को किसी एयरटाइट कंटेनर में भरकर रख लें और जब भी रसम बनाना हो तो आपको सिर्फ एक चम्मच ऑयल में कुछ देर के लिए टमाटर को भनूना है और फिर ये मिक्सर डालकर पानी एड करके अच्छी तरह से उबाल लें. कुछ ही मिनटों में आपका रसम तैयार हो जाएगा.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.