Blockbuster Film: वो फिल्म जिसके नाम से थी लोगों को दिक्कत, दूसरे पार्ट ने कमाए थे 857 करोड़
TV9 Bharatvarsh December 23, 2025 01:43 PM

Blockbuster Film: बॉलीवुड में हर साल कई ऐसी फिल्में बनती हैं, जिनकी कहानी को सुनने के बाद मेकर्स उसमें पैसा लगाने से पीछे हट जाते हैं. हालांकि 7 साल पहले एक ऐसी पिक्चर भी आई थी, जिसका नाम सुनने के बाद उस पर कोई पैसा लगाने को तैयार नहीं था. ये खुलासा खुद उस फिल्म के प्रोड्यूसर ने किया है. उन्होंने बताया कि इसके टाइटल से कई लोगों को परेशानी थी, जबकि ये फिल्म हिट निकली थी और इसका दूसरा पार्ट तो ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था.

यहां बात हो रही है श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’ की. साल 2018 में स्त्री आई थी और साल 2024 में ‘स्त्री 2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. दोनों के ही प्रोड्यूसर दिनेश विजन हैं. उन्होंने इन फिल्मों को मैडॉक फिल्म्स के अंतर्गत बनाया था. दिनेश ने अब अपने एक इंटरव्यू में स्त्री को लेकर बात की है. उन्होंने ये भी बताया कि लोगों को इस फिल्म के नाम से दिक्कत हो गई थी.

कोई भी पैसा लगाने को नहीं था तैयार

दिनेश विजन ने एक इंटरव्यू में कहा था, ”पिछले तीन साल हमारे लिए शानदार रहे हैं. स्त्री नंबर वन हिंदी फिल्म बनी. ये कोई सोच भी नहीं सकता था. जब हमने स्त्री की पहली फिल्म बनाई थी, तब कोई भी उसे फंड करने को तैयार नहीं था. इसलिए मुझे फिल्म अपने दम पर बनानी पड़ी.” दिनेश ने आगे बताया कि लोगों को इसके टाइटल पर भरोसा नहीं था. उनका मानना था कि स्त्री नाम की फिल्म नहीं चलेगी. साथ ही फिल्म के नाम पर काफी लोगों को आपत्ति भी थी, कि ये कैसा नाम है, लेकिन मुझे फिल्म की कहानी पर भरोसा था.

ये भी पढ़ें: धुरंधर से पहले इन 6 बॉलीवुड फिल्मों ने भी छापे 500 करोड़, 1 सुपरस्टार की 2 फिल्में शामिल

स्त्री 2 ने छापे थे 857 करोड़

श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना की फिल्म ‘स्त्री’ 31 अगस्त 2018 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को मेकर्स ने 30 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था. फिल्म ने भारत में करीब 130 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं दुनियाभर में इसका कारोबार 182 करोड़ रुपये हुआ था.

View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

स्त्री के 6 साल बाद स्त्री 2 अगस्त 2024 में रिलीज हुई थी. स्त्री 2 कमाई के मामले में स्त्री से बहुत आगे निकल गई थी. स्त्री 2 का बजट सिर्फ 60 करोड़ रुपये था. लेकिन, वर्ल्डवाइड इस पिक्चर ने 857 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक कमाई की थी. वहीं भारत में इसका कलेक्शन 597.9 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.