JCB से चल रहा था मिट्टी की कटाई का काम, निकला दुर्लभ सफेद कोबरा… मचा हड़कंप
TV9 Bharatvarsh December 23, 2025 01:43 PM

बिहार के वैशाली जिले में मिट्टी की कटाई के समय सफेद कोबरा निकल आया. जहरीले सांप का रंग देखकर लोग जुट गए और पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटनासराय थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव की है.दरअसल, पोखरैरा गांव में मिट्टी कटाई का कार्य चल रहा था, तभी अचानक मिट्टी के अंदर से सफेद रंग का कोबरा दिखाई दिया. सफेद कोबरा को देखते ही काम तुरंत रोक दिया गया. इसके बाद हाजीपुर निवासी स्नेक रेस्क्यूअर श्रवण कुमार को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही श्रवण कुमार गांव पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दुर्लभ सफेद कोबरा का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया.

श्रवण कुमार ने बताया कि लगभग 5 फीट लंबा सफेद कोबरा बहुत ही दुर्लभ होता है और यह कभी-कभार ही देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़-पौधों के साथ-साथ जीव-जंतुओं और सांपों का संरक्षण भी जरूरी है.

उन्होंने लोगों से अपील की कि सांपों को मारें नहीं, बल्कि दिखाई देने पर तुरंत सूचना दें. उन्होंने बताया कि सांप से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए और ठंड के मौसम में बिछावन को अच्छी तरह झाड़-पोंछ कर रखना चाहिए, क्योंकि इस समय सांप ठंड से बचने के लिए गर्म स्थानों की ओर आ जाते हैं.

स्नेक कैचर श्रवण कुमार वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पटना, छपरा समेत आसपास के कई जिलों में विषैले सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं. उनका दावा है कि वे अब तक 10 हजार से अधिक विभिन्न प्रजातियों के सांपों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर चुके हैं.

उन्होंने इंडियन कोबरा, अजगर, रैट स्नेक, रसेल वाइपर, कॉमन करैत, धामन, सकरा समेत कई अन्य प्रजातियों के सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू किया है. श्रवण कुमार ने बताया कि दर्जनों सांपों को पकड़कर जंगलों में सुरक्षित छोड़ा जा चुका है.

श्रवण कुमार का कहना है कि वन विभाग की ओर से सूचना मिलने पर सांप का रेस्क्यू कर उन्हें सौंप दिया जाता है, जिसके लिए मानदेय के रूप में 200 रुपये दिए जाते हैं. वहीं, आम लोगों द्वारा सूचना देने पर वे निशुल्क रेस्क्यू करते हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.