फर्रुखाबाद, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) . थाना कादरी गेट क्षेत्र से आठ दिन पूर्व हुई कैश कलेक्शन कर्मचारी से लूट के मामले में पुलिस ने दो लुटेरों को और गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से लूट के रुपये सहित दो तमंचा और भारी संख्या में कारतूस बरामद हुए हैं.
15 दिसम्बर को रेडियंट कम्पनी के कैश कलेक्शन कर्मचारी राजेश के पैर में गोली मारकर सातनपुर के पास सात लाख रुपये लूट लिए गए थे. अपर Superintendent of Police अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार काे बताया कि इस मामले में मास्टर माइंड अमित को दो दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. मनीष और निखिल दो लुटेरे फरार चल रहे थे. दोनों फरार बदमाशों पर Superintendent of Police आरती सिंह ने 25 –25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था. पुलिस ने मनीष व निखिल निवासी मथुरा को लूट के पांच लाख रुपए सहित गिरफ्तार कर लिया.
अपर Superintendent of Police अरूण कुमार सिंह ने बताया कि लूट में गई रकम की पुलिस ने शत प्रतिशत बरामदगी कर ली है.
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar