अभाविप का एक दिवसीय छात्र सम्मेलन आयोजित,कॉलेज इकाई की नई कमिटी का गठन
Udaipur Kiran Hindi December 23, 2025 08:43 PM

अररिया 23 दिसम्बर(Udaipur Kiran) .

अखिल Indian विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई के तत्वावधान में स्थानीय रेणु पुस्तकालय परिसर में एक दिवसीय छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया.जिसमें फारबिसगंज कॉलेज इकाई का पुनर्गठन किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन Bihar प्रदेश के एसएफडी प्रमुख सह पूर्णिया विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रो. एमपी सिंह द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रो. एमपी सिंह ने कहा कि अखिल Indian विद्यार्थी परिषद के कार्य की कर्मभूमि परिसर है. सामान्य रूप से परिसर अर्थात महाविद्यालय परिसर ध्यान में आता है. महाविद्यालय परिसर के साथ-साथ विश्वविद्यालय, इंटर, उच्च माध्यमिक, छात्रावास तथा अन्य शैक्षणिक संस्थाएं भी अपनी परिसर की परिभाषा में आते हैं. कहा कि अखिल Indian विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के अधिकार तथा सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष करते आया है. उन्होंने परिषद कार्यकर्ताओं से अपील किया कि मुझे उम्मीद है की जिस भी छात्र-छात्राओं को दायित्व दिया जाएगा वह ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे.

मौके पर फारबिसगंज कॉलेज इकाई की पुरानी कमिटी को परिषद के जिला संयोजक शिवम साह ने भंग कर नई कमिटी का गठन किया.

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.