इटावा में अटल प्रतिमा का अनावरण, अटल सेतु और अटल पथ जनता को समर्पित
Udaipur Kiran Hindi December 25, 2025 06:42 AM

इटावा, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के इटावा जनपद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल Biharी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और जिला प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने इटावा पहुंचकर डीएम चौराहा पर नवनिर्मित अटल प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद अटल सेतु और अटल पथ का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया. प्रतिमा अनावरण के बाद डीएम चौराहा काे अटल चाैराहा के नाम से जाना जाएगा. पत्रकारों से बात करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि इटावा में अटल जी का ननिहाल था. वह ऐसे नेता थे जिनकी सराहना देश के सभी राजनैतिक दल करते थे. इस अवसर पर अटल जी के द्वारा लिखी गई कविताओं का भी पाठ किया गया.

उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिमा का अनावरण कर अटल सेतु और अटल पथ का उद्घाटन किया गया है. यह प्रतिमा इटावा वासियों को उनकी याद और उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रोत्साहित करती रहेगी. कोडीन कफ सिरप को लेकर उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि समाजवादियों के सभी आरोप निराधार और गलत हैं. यह सपा सरकार नहीं है. हमारी सरकार में कोई दोषी न तो बचा है और न ही बचेगा.

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित सिंह

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.