सोशल मीडिया बन रहा चोरों का हथियार… नोएडा में चोर ऐसे जानकारी निकाल खाली घरों को बना रहे निशाना, पुलिस ने किया अलर्ट
TV9 Bharatvarsh December 28, 2025 04:42 PM

नए साल के जश्न और छुट्टियों के दिनों में शहर छोड़कर बाहर जाने वालों के लिए यह खबर बेहद अहम है. उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खाली घरों और फ्लैटों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पुलिस के मुताबिक बीते एक साल में जिले के तीनों जोन में इस तरह की कम से कम 8 बड़ी चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें ज्यादातर मामलों में घर के सदस्य यात्रा पर गए हुए थे.

पुलिस जांच में सामने आया है कि चोर उन घरों को निशाना बना रहे हैं, जिनमें लंबे समय तक ताले लटके रहते हैं. खासकर त्योहारों, लंबी छुट्टियों और नए साल के दौरान लोग परिवार के साथ बाहर चले जाते हैं. इस दौरान खाली पड़े घर चोरों के लिए आसान शिकार बन जाते हैं. नोएडा के सेक्टर-113, सेक्टर-49, सेक्टर-119 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईराइज सोसायटियों में ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां लाखों रुपये की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ किया गया.

सोशल मीडिया बन रहा चोरों का हथियार

पुलिस का कहना है कि चोरी की कई घटनाओं में सोशल मीडिया बड़ी वजह बनकर सामने आया है. लोग यात्रा पर जाने से पहले या यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर अपना फोटो, वीडियो और लोकेशन शेयर कर देते हैं. इससे चोरों को यह अंदाजा लग जाता है कि घर में कोई मौजूद नहीं है. कई मामलों में देखा गया है कि परिवार के सभी सदस्य साथ में फोटो पोस्ट करते हैं, जिससे चोरों को पूरा भरोसा हो जाता है कि घर खाली है और फिर मौके का फायदा उठाकर चोर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.

एक साल में सामने आए चोरी के 8 मामले

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, बीते एक साल में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के तीनों जोन में 8 से ज्यादा चोरी की घटनाएं दर्ज हुईं. इनमें से ज्यादातर घटनाएं यात्रा या बाहर घूमने गए परिवारों के घरों में हुईं चोरी के कुछ मामलों में लाखों रुपये के जेवर और नकदी चोरी हुई. कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन नए गिरोह सक्रिय बने हुए हैं.

पुलिस का कहना है कि थोड़ी सी सतर्कता से बड़ी वारदात को रोका जा सकता है. नया साल मनाने की खुशी कहीं चोरी की चिंता में न बदल जाए. इसके लिए जरूरी है कि लोग सुरक्षा को प्राथमिकता दें. डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने लोगों से अपील की है कि अगर वह लंबे समय के लिए घर छोड़कर जा रहे हैं तो इसकी जानकारी स्थानीय थाना या चौकी को जरूर दें.

इसके अलावा घर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, किसी भरोसेमंद पड़ोसी या रिश्तेदार से निगरानी रखवाएं. सोशल मीडिया पर यात्रा की जानकारी शेयर करने से बचें. इसके साथ ही कहा गया कि संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत डायल 112 पर जानकारी दें.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.