आईआईटी आईएसएम धनबाद शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी पहल करने जा रहा है. अब यह संस्थान केवल इंजीनियर, वैज्ञानिक और मैनेजर ही नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षक भी तैयार करेगा. सत्र 2026-27 से यहां चार वर्षीय बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स की शुरुआत होने जा रही है. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) से इस कोर्स को मंजूरी मिल चुकी है. इससे 12वीं साइंस पास छात्रों के लिए एक नया और बेहतर करियर विकल्प खुलेगा. खास बात यह है कि इस कोर्स के जरिए साइंस विषयों में दक्ष शिक्षक तैयार किए जाएंगे.
आईआईटी धनबाद में बीएससी बीएड कोर्स की शुरुआतआईआईटी आईएसएम धनबाद में शैक्षणिक सत्र 2026-27 से चार वर्षीय बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू किया जाएगा. इस कोर्स के लिए एनसीटीई ने 50 सीटों यानी एक यूनिट को मंजूरी दी है. मंजूरी मिलने के बाद अब संस्थान में 12वीं साइंस कैटेगरी पास छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा. यह नामांकन फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के लिए होगा. इस पहल से आईआईटी धनबाद शिक्षा के क्षेत्र में अपनी भूमिका और मजबूत करेगा.
पहले 120 सीटों का था प्रस्तावबताया गया है कि वर्ष 2024 में आईआईटी आईएसएम धनबाद ने इस कोर्स के लिए 120 सीटों का प्रस्ताव भेजा था. एनसीटीई ने विभिन्न स्तरों पर जांच और आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद फिलहाल 50 सीटों को मंजूरी दी है. आगे चलकर सीटों की संख्या बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है. यह कोर्स आधुनिक शैक्षणिक मानकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.
एनटीए परीक्षा के आधार पर नामांकनबीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में एडमिशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के स्कोर के आधार पर होगा. इसके लिए संस्थान ने पढ़ाई से जुड़ी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं, ताकि छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके.
क्वालिटी टीचर तैयार करने पर फोकसकेंद्र सरकार और शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर देश के सभी आईआईटी में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स शुरू किया जा रहा है. इसी क्रम में आईआईटी धनबाद भी इस योजना से जुड़ रहा है. संस्थान का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण और दक्ष शिक्षक तैयार करना है. वर्तमान में धनबाद और आसपास के जिलों में इ स तरह का कोर्स उपलब्ध नहीं है, इसलिए आईआईटी धनबाद छात्रों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा.
क्या है चार वर्षीय बीएससी बीएड कोर्स?बीएससी बीएड एक चार वर्ष का दोहरी डिग्री पाठ्यक्रम है. इस कोर्स को खासतौर पर शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. कोर्स पूरा करने के बाद छात्र साइंस विषयों में शिक्षक के रूप में बेहतर अवसर पा सकेंगे.
प्लेसमेंटआईआईटी आईएसएम धनबाद में प्लेसमेंट का सिलसिला भी जारी है. जेडएस एसोसिएट ने एनालिटिक्स एसोसिएट पद पर 20 छात्रों को जॉब ऑफर दिया है. वहीं रिस्टैड एनर्जी ने तीन छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट किया है.
ये भी पढ़ें CUET UG परीक्षा मई में, NTA ने जारी की कैंडिडेट्स के लिए एडवाइजरी