'दोस्ती धर्म देखकर नहीं की जाती…', बरेली में नर्सिंग छात्रा की बर्थडे पार्टी पर पहुंचे मुस्लिम दोस्त, क्यों मचा हंगामा?
TV9 Bharatvarsh December 28, 2025 04:42 PM

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के राजेंद्रनगर इलाके में उस समय हंगामा मच गया, जब एक कैफे में नर्सिंग की छात्रा अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रही थी. अचानक बबजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी. देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और कैफे में मौजूद लोग सहम गए छात्रा अपने करीब 10 दोस्तों के साथ कैफे में मौजूद थी. सभी दोस्त एक ही कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई करते हैं. दरअसल, मुस्लिम युवकों के कैफे में मौजूद होने के कारण बजरंग दल के लोग पहुंचे थे.

बताया जा रहा है कि छात्रा के दोस्तों में दो युवक मुस्लिम समुदाय से थे. इसी को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई और लव जिहाद जैसे गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए. कार्यकर्ताओं ने कैफे के बाहर और अंदर नारेबाजी की, जिससे आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. कैफे में मौजूद छात्र-छात्राएं काफी डर गए. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कैफे के स्टाफ ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन हंगामा बढ़ता ही चला गया.

‘दोस्ती धर्म देखकर नहीं की जाती…’

हंगामे के बीच छात्रा ने साफ तौर पर कहा कि उसके सभी दोस्त साथ पढ़ते हैं और सभी अच्छे मित्र हैं. उसने कहा कि दोस्ती धर्म देखकर नहीं की जाती. छात्रा का कहना था कि यह सिर्फ उसका बर्थडे सेलिब्रेशन था और इसमें कुछ भी गलत या आपत्तिजनक नहीं था. छात्रा ने आरोप लगाया कि बिना सच्चाई जाने बेवजह हंगामा किया गया, जिससे उसका खास दिन खराब हो गया. उसने कहा कि ऐसे मामलों में पहले सच्चाई जानी जानी चाहिए.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी पुलिस

कैफे में हंगामे की सूचना मिलते ही डायल 112 और प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सबसे पहले सभी लोगों को शांत कराया और फिर पूरे मामले की जांच की. पुलिस ने छात्रा और उसके दोस्तों से अलग-अलग बात की. जांच के बाद पुलिस को लव जिहाद जैसी कोई भी बात सही नहीं लगी. पुलिस ने माना कि यह सिर्फ दोस्तों की बर्थडे पार्टी थी और किसी तरह की गलत गतिविधि नहीं हो रही थी.

पुलिस ने छात्रा को परिजनों को सौंपा

पुलिस ने एहतियात के तौर पर छात्रा के परिजनों को मौके पर बुलाया और उन्हें छात्रा के सुपुर्द कर दिया. बाकी छात्र-छात्राओं को भी उनके घरवालों के हवाले कर दिया गया. सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने बताया कि राजेंद्रनगर इलाके के कैफे में छात्रा अपने दोस्तों के साथ बर्थडे मना रही थी. पार्टी में 6 लड़कियां और 4 लड़के शामिल थे, जिनमें दो युवक दूसरे समुदाय से थे. हिंदू संगठन के लोगों ने वहां पहुंचकर नारेबाजी की और गंभीर आरोप लगाए.

उन्होंने बताया कि जांच में लव जिहाद जैसा कोई मामला सामने नहीं आया है. हालांकि, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कैफे के एक कर्मचारी और दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.