Battle Of Galwan Cast Fees: सलमान खान को 110 करोड़, गोविंदा ने भी ली बड़ी रकम, सस्ते में निपटा दिए गए ये चार स्टार
TV9 Bharatvarsh December 29, 2025 04:42 AM

Battle Of Galwan Cast Fees: बॉलीवुड के कई सितारे अपनी फीस को लेकर काफी चर्चा में बने रहते हैं. आज के समय में कुछ सेलिब्रिटी ऐसे हैं, जिनकी एक फिल्म की फीस करोड़ों में नहीं, बल्कि सौ करोड़ के आसपास या उससे ऊपर भी रहती है. किसी की फीस 20 करोड़ है, तो किसी की 100 करोड़ से भी ज्यादा होती है. बॉलीवुड के फेमस एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने अच्छी खासी फीस वसूली है.

फेमस एक्टर गोविंद भी ‘बैटल ऑफ गलवान’ से अपना कमबैक कर कर रहे हैं, सलमान से लेकर गोविंद और इस फिल्म में नजर आने वाले एक्टर और एक्ट्रेस ने कितनी फीस ली है, इसके बारे में सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

सलमान खान

सलमान को लेकर बताया जाता है कि वो हर एक फिल्म की अच्छी खासी फीस और उसके साथ मुनाफे में हिस्सा भी लेते हैं. इस फिल्म में वो कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं. बॉलीवुडशादीस की रिपोर्ट की मानें तो ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए सलमान खान 110 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.

गोविंदा

हीरो नंबर 1 के नाम से फेमस एक्टर गोविंदा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं और ये उनकी बॉलीवुड में वापसी भी मानी जा रही है. खबरों के मुताबिक गोविंदा इस फिल्म के लिए लगभग 8 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं. लेकिन इसके बारे में अभी तक ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.

चित्रांगदा सिंह

चित्रांगदा सिंह इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी. मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपये फीस ली है. हाल ही में एक्टेस ‘रात अकेली है 2: द बंसल मर्डर्स’में नजर आई थीं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.

अंकुर भाटिया

अंकुर भाटिया ‘आर्या’, ‘ताली’ और ‘सरबजीत’ जैसी कई फिल्मों और सीरीज में काम कर चुके हैं. अब ‘बैटल ऑफ गलवान’ में अहम भूमिका अदा करते दिखाई देंगे. खबरों के मुताबिक उन्होंने इस फिल्म के लिए 1.5 करोड़ रुपये फीस दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान का टीजर आया नहीं कि पहले ही फिल्म पर लग गया कॉपी का ठप्पा

अभिलाष चौधरी

सलमान खान के साथ ​’दबंग 3′ और ‘सिकंदर’ जैसी फिल्मों काम कर चुके अभिलाष चौधरी अब ‘बैटल ऑफ गलवान’ में भी नजर आएंगे. उनकी फीस की बात करें तो उन्हें करीब 50 लाख रुपये फीस दी जा रही है.

हीरा सोहल

हनी सिंह के साथ ‘मिलिनेयर’ गाने में नजर आने वाली हीरा सोहल भी इस फिल्म में काम कर रही हैं. खबरों की मानें तो उनकी फीस 1 करोड़ रुपये आसपास बताई जा रही है. हीरा ने ज्यादातर पंजाबी म्यूजिक वीडियो में काम किया है. हालांकि मेकर्स ने अब तक स्टारकास्ट की फीस के बारे में कोई बयान नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने ऐसे सेलिब्रेट किया क्रिसमस, शेयर की पार्टी की 7 तस्वीरें

‘बैटल ऑफ गलवान’

‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज हो चुका है. जो सभी को पसंद आ रहा है. ये फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में आएगी. इस फिल्म की कहानी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़प पर आधारित है. फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.