मुजफ्फरपुर में पहली जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश
Indias News Hindi December 29, 2025 06:42 AM

मुजफ्फरपुर, 28 दिसंबर . मुजफ्फरपुर जिले में लगातार पड़ रही अत्यधिक ठंड एवं न्यूनतम तापमान में निरंतर गिरावट को देखते हुए पहली जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

आदेश में कहा गया है कि बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर पड़ने वाले संभावित प्रतिकूल प्रभावों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने एहतियाती कदम उठाते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियां आगामी 1 जनवरी 2026 तक बंद करने का महत्वपूर्ण आदेश दिया है.

इस आदेश के अनुसार, जिले के अंतर्गत सभी Governmentी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियां 29 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक पुनः बंद रहेंगी. साथ ही, आठवीं कक्षा से ऊपर की कक्षाओं का संचालन पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 3:30 बजे के बीच ही किया जाएगा.

जिलाधिकारी द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत मुजफ्फरपुर जिले के सभी Governmentी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 8 तक (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) की शैक्षणिक गतिविधियों पर 28 दिसंबर तक पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था, जिसे पुनः 1 जनवरी तक विस्तारित किया गया है.

यह आदेश बच्चों को अत्यधिक ठंड से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जारी किया गया है.

इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.

हालांकि, बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु संचालित की जा रही विशेष कक्षाएं एवं परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रखी गई हैं, ताकि छात्रों की शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित न हों. साथ ही सभी विद्यालयों को बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सुविधा का विशेष ध्यान रखने तथा ठंड से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें, उन्हें पर्याप्त गर्म कपड़े पहनाएं तथा ठंड से बचाव संबंधी सभी आवश्यक सावधानियों का पालन करें.

एएमटी/डीकेपी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.