Imran Khan: 5 लाख से सीधा 7 करोड़, रातों-रात स्टार बने इमरान खान पर होने लगी थी पैसों की बारिश, सबसे बड़ा पे चेक कितने करोड़ का था?
TV9 Bharatvarsh December 29, 2025 04:42 AM

Imran Khan on His Fees: लंबे समय तक एक्टिंग से दूर रहने के बाद आमिर खान के भांजे इमरान खान वापसी कर रहे हैं. लगभग 10 सालों के बाद एक्टर इमरान खान फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म अगले साल जनवरी में थिएटर्स में आएगी. एक्टर आखिरी बार 2015 में आई फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में नजर आए थे. अब उन्होंने अपनी इस फिल्म के बारे में बात की है.

अपनी फिल्म हैप्पी पटेल के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने कास्टिंग के बारे में बात की. एक्टर ने बताया कि कैसे अभी भी फिल्म में एक्टर्स को उनकी फीस के हिसाब से कास्ट किया जाता है. साथ ही, इमरान खान ने अभी तक के अपनी एक्टिंग करियर में अपने हाईएस्ट पे चेक के बारे में भी खुलासा किया.

इमरान खान ने किया खुलासा

एक पॉडकास्ट में इमरान ने कहा, “कास्टिंग का तरीका आज भी पूरी तरह बजट पर बेस्ड है. इसका इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि आप रोल के लिए सही एक्टर हैं या नहीं. वो बस यह सोच रहे होते हैं, ‘मैं इसके साथ कितना पैसा कमा सकता हूं?’ इसी वजह से मुझे मटरू में कास्ट किया गया.

इमरान खान ने अपनी पहली फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ की सक्सेस के बाद आए बड़े बदलाव के बारे में भी बात की. फिल्म रातों-रात हिट हो गई और उनकी फीस बहुत ज्यादा बढ़ गई. उन्होंने कहा, “जब मेरी पहली फिल्म रिलीज हुई और हिट हो गई, तो 25 साल की उम्र में मुझे कुछ भी नहीं मिलता था, लेकिन अचानक मुझे कई करोड़ रुपये मिलने लगे. अचानक आपको 7-10 करोड़ रुपये मिलने लगते हैं.”

यह भी पढ़ें – रणबीर से लेकर रणवीर सिंह की एक फिल्म की कमाई कितनी है? इमरान खान ने किया बड़ा खुलासा

इमरान के करियर का सबसे बड़ा पे चेक

इमरान ने आगे बताया कि उनके करियर का सबसे बड़ा पे चेक 12 करोड़ रुपये का था. जब वो 27 या 28 साल के थे, तब उनके पास इतना पैसा था जितना उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था. उन्होंने आगे कहा, “मुझे पैसे का लालच नहीं था, क्योंकि मेरे दोस्त मेरे इतना कमा भी नहीं रहे थे. इससे मुझे एक तरह का अलगाव महसूस हुआ.”

जब तक ‘जाने तू या जाने ना’ रिलीज हुई, इमरान तीन फिल्में पूरी कर चुके थे, लेकिन उनके लिए उन्हें बहुत कम पैसे मिले थे. उन्होंने याद करते हुए कहा, “पहली फिल्म जाने तू थी, जो मेरे होम प्रोडक्शन की थी. दूसरी फिल्म किडनैप थी, जिसमें वो मुझे नहीं लेना चाहते थे और कहा, ‘ये लो 5 लाख रुपये.’ अगली फिल्म के लिए मुझे 7-8 करोड़ रुपये मिले. मैंने अचानक सोचा कि क्या मेरी एक्टिंग पिछली फिल्म से सच में इतनी बेहतर हो गई है.”

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.