प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट स्टेडियम बनेगा : केशव प्रसाद मौर्य
Udaipur Kiran Hindi December 31, 2025 06:42 AM

-खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखार रही ‘महापौर कप’ : केशव प्रसाद मौर्य-खेल और खिलाड़ियों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा : महापौर

Prayagraj, 30 दिसम्बर (Udaipur Kiran) . नगर निगम Prayagraj के महापौर गणेश केसरवानी के नेतृत्व में आयोजित 28 दिसम्बर से 2 जनवरी तक किए जा रहे 6 दिवसीय खेलो Prayagraj महापौर कप के तृतीय दिवस का आयोजन गवर्नमेंट प्रेस मैदान में किया गया. इस अवसर पर चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब एवं भानु प्रताप सिंह क्लब के बीच होने वाले 20-20 सेमीफाइनल मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं Uttar Pradesh के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने क्रिकेट खेलते हुए किया.

इस माैके पर उपChief Minister केशव ने कहा कि Prayagraj किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहा है और न रहेगा. महापौर गणेश केसरवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों पर चलते हुए सांसद खेल प्रतियोगिता की तरह खेलो Prayagraj महापौर कप की ऐतिहासिक पहल की है. जो Prayagraj के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान कर रहा है. आज देश की बेटियां खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर रही हैं. इस खेलो Prayagraj महापौर कप मंच द्वारा Prayagraj की बेटियों को भी अवसर मिलेगा और देश का नाम रोशन करेंगी.

उन्होंने कहा कि Prayagraj में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए महापौर ने पहल की है, जो बहुत जल्द हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनवाने का पूरा प्रयास करेंगे और बनवा कर रहेंगे, जिसे हमारी ही सरकार बनवाएगी. उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में Prayagraj आगे बढ़ेगा और भारत का नाम रोशन करेगा.

इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार और उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य के मार्गदर्शन से प्रभावित होकर नगर निगम Prayagraj के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए खेलो Prayagraj महापौर कप का आयोजन कर रहा है. इस आयोजन के अंतर्गत 22 प्रकार की खेल के खिलाड़ियों को अवसर प्रदान किया जा रहा है. हमारा संकल्प है Prayagraj के खिलाड़ियों को हर कीमत पर आगे बढ़ाऊं.

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, गंगा पार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, यमुना पार जिलाध्यक्ष राकेश शुक्ला ने आयोजन की सराहना की. उप Chief Minister ने वरिष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया. संचालन राजेश केसरवानी एवं सुभाष वैश्य ने किया. कार्यक्रम के संयोजक पार्षद आशीष द्विवेदी रहे.

इस अवसर पर पार्षद किरन जायसवाल, पंकज जायसवाल, अमित सिंह, रितेश मिश्रा, मुकेश कसेरा, राजू शुक्ला, भाजपा महामंत्री देवेश सिंह, वरुण केसरवानी, प्रवक्ता राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा, ज्ञानेश्वर शुक्ला और नगर निगम Prayagraj के सभी पार्षद एवं अधिकारीगण एवं सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे.

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.