देश को ऊंचाई पर बनाए रखने का कार्य नई पीढ़ी करेगी – उप मुख्यमंत्री शुक्ल
Udaipur Kiran Hindi December 31, 2025 06:42 AM

विद्यार्थियों को साइकिल का किया वितरण

भोपाल, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) . उप Chief Minister राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं. हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. देश को ऊंचाई पर बनाए रखने का कार्य नई पीढ़ी को ही करना है. उप Chief Minister शुक्ल ने मंगलवार काे शासकीय मार्तण्ड क्रमांक दो विद्यालय में कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण किया. उन्होंने दो करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने वाले 12 अतिरिक्त कमरों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया.

उप Chief Minister शुक्ल ने कहा कि गुरूजनों का दायित्व है कि वह बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार दें. शिक्षकों में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए कि उनके विद्यार्थी आगे बढ़ें. बच्चों की प्रतिभा को पहचानें और उनको विकसित करने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की भावना जागृत करना आवश्यक है. इसके साथ उन्हें संवेदनशील भी बनाना चाहिए ताकि देश व समाज के लिए वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर सके.

उप Chief Minister शुक्ल ने कहा कि शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए कई योजनाएं व कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.