कुलदीप सिंह सेंगर के प्रकरण पर बोली वृंदा करात, 'आरोपी के परिजन तो साथ देंगे ही...'
Samachar Nama Hindi December 31, 2025 06:42 AM

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। सीपीआई (एम) नेता वृंदा करात ने पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का उसकी बेटी की ओर से बचाव किए जाने पर प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आरोपी के परिजन उसका साथ देंगे ही, इसमें ज्यादा हैरान होने वाली बात नहीं है। हैरानी इस बात में है कि अब भाजपा के नेता सामने आकर आरोपी का समर्थन कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है, जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। भाजपा को सामने आकर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कुलदीप सिंह सेंगर प्रकरण में दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण था। लेकिन, अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप करके पीड़िता को भी पूरे अधिकार दिए हैं। वो भी उचित प्राधिकरण के पास जाकर अपना पक्ष रख सकती है।

उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से घुसपैठियों के संदर्भ में दिए बयान पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय से भाजपा की सरकार केंद्र में है। ऐसी स्थिति में अभी तक तो केंद्र सरकार को सामने आकर घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई कर लेनी चाहिए थी। लेकिन, अभी तक घुसपैठियों के संदर्भ में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। अब सरकार की ओर से लगातार घुसपैठियों का जिक्र किया जा रहा है। ऐसा करके सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि जिन तथाकथित घुसपैठियों का जिक्र किया जा रहा है, सही मायने में वो घुसपैठिए नहीं हैं। वो बार-बार इस मुद्दे को राजनीतिक लाभ अर्जित करने के मकसद से हवा दे रहे हैं।

वहीं, त्रिपुरा के छात्र की हत्या को लेकर करात ने कहा कि छात्र के बारे में अशोभनीय टिप्पणी की गई। इस मामले में एसएसपी की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। किसी से नफरत करना कि वो हमारे जैसा नहीं दिखता, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

--आईएएनएस

एसएचके/एबीएम

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.