आस्ट्रेलिया के लिये 67 टेस्ट खेल चुके पूर्व क्रिकेटर डेमियन मार्टिन ब्रिसबेन के एक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं ।
दाहिने हाथ के पूर्व बल्लेबाज 54 वर्ष के मार्टिन के बारे में नौ अखबारों ने लिखा कि वह दिमागी बुखार से जूझ रहे हैं और कोमा में हैं ।
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर डेरेन लीमैन ने सोशल मीडिया पर लिखा ,‘‘ डेमियन मार्टिन को ढेर सारा प्यार और प्रार्थना । मजबूत रहो और लड़ते रहो । परिवार को प्यार ।’
आस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने मीडिया से कहा ,‘‘ उसका सर्वश्रेष्ठ उपचार चल रहा है और अमांडा ( मार्टिन की पार्टनर) और उसके परिवार को पता है कि लोग दुआयें और शुभकामनायें भेज रहे हैं ।’’
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा ,‘‘ डेमियन की बीमारी के बारे में सुनकर बुरा लगा । क्रिकेट आस्ट्रेलिया और समूचे क्रिकेट जगह की दुआयें उनके साथ है ।’’
डारविन में जन्मे मार्टिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1992 . 93 की श्रृंखला में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया ऊाा । उन्होंने आखिरी टेस्ट एशेज 2006 . 07 में खेला जिसके बाद वह कमेंट्री करने लगे ।
चोटिल पाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बीबीएल से लौटेंगे, टी20 विश्व कप खेलना संदिग्धपाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण आस्ट्रेलिया से बुधवार को स्वदेश लौटेंगे और उनका भारत और श्रीलंका में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में खेलना संदिग्ध है ।
शाहीन को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर स्थित हाई परफॉर्मेंस सेंटर में उपचार के लिये बुला लिया है । उन्हें बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के लिये फील्डिंग करते समय चोट लगी थी ।
बीबीएल में पदार्पण कर रहे शाहीन का प्रदर्शन औसत रहा है । वह 2021 .22 में घुटने की सर्जरी के कारण लंबे समय क्रिकेट से दूर रहे थे ।
पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया से बातचीत के बाद उन्हें वापिस बुलाया गया है । उनकी चोट को लेकर प्रारंभिक फीडबैक यही मिला है कि उन्हें पूरे आराम की जरूरत है और चोट से उबरने में समय लगेगा ।
अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप के लिए नवीन और नायब को टीम में शामिल किया, राशिद करेंगे कप्तानीअफगानिस्तान ने सात फरवरी से भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए बुधवार को 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज नवीन उल हक और ऑलराउंडर गुलबदीन नायब को शामिल किया है।
स्टार स्पिनर राशिद खान टीम की अगुआई करना जारी रखेंगे जबकि इब्राहिम जदरान को उप कप्तान बनाया गया है।
नवीन कंधे की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2024 दिसंबर में खेला था।
नायब और तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी को अक्टूबर में बांग्लादेश के सफेद गेंद के दौरे से बाहर कर दिया गया था, दोनों को टीम में जगह मिली है।
मुख्य चयनकर्ता अहमद शाह सुलेमानखिल ने कहा, ‘‘हमने पिछले कुछ दिनों में चर्चा के बाद टीम को अंतिम रूप दिया। गुलबदीन नायब बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और उनकी वापसी से हमारी टीम को मजबूती मिलेगी। हम नवीन उल हक के वापस आने से भी खुश हैं जिससे हमारी तेज गेंदबाजी का स्तर बेहतर होगा। ’’
टीम में ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान भी शामिल हैं। उनके शामिल होने से स्पिनर ए एम गजनफर को रिजर्व में रखा गया है।
ली और काप ने डब्ल्यूपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेनिंग शुरू कीदक्षिण अफ्रीका की अनुभवी ऑलराउंडर मरिजाने काप और उनकी हमवतन लिजेल ली आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) से पहले दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग सत्र में शामिल हो गई हैं।
भारतीय खिलाड़ी तानिया भाटिया, निकी प्रसाद, मीनू मणि, ममता मडीवाला, दीया यादव और नंदनी शर्मा भी शिविर में शामिल हो गई हैं।
तीन बार फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स अपने डब्ल्यूपीएल 2026 अभियान की शुरुआत 10 जनवरी को नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुख्य कोच जोनाथन बैटी की देखरेख में ट्रेनिंग कर रही है और मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला खत्म होने के बाद भारतीय टीम की अन्य खिलाड़ी भी इसमें शामिल होंगी।
सत्र पूर्व शिविर के बारे में बात करते हुए बैटी ने कहा, ‘‘हमारी टीम में कुछ नए चेहरे हैं इसलिए टीम का घुलना मिलना अच्छा होगा। गोवा का मौसम तैयारियों के लिए एकदम सही है। बाकी खिलाड़ी कुछ दिनों में शामिल हो जाएंगी। हम मुंबई जाने से पहले पूरी टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू करेंगे ताकि अपने सत्र की शुरुआत कर सकें। ’’
विजय हजारे ट्रॉफी: सरफराज खान ने चौंकाया, 75 गेंद पर खेली 157 रन की पारी, लगाए 14 छक्केजयपुर में गोवा और मुंबई के बीच खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में मुंबई की तरफ से खेलते हुए सरफराज खान ने विस्फोटक शतकीय पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले चयनकर्ताओं पर दबाव बढ़ा दिया है।
गोवा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। मुंबई के लिए यशस्वी जायसवाल और अंगकृष रघुवंशी पारी की शुरुआत करने आए थे। अंगकृष 18 गेंद पर 11 और यशस्वी 64 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तीसरे नंबर पर मुशीर खान और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सरफराज खान ने मोर्चा संभाला। दोनों भाइयों ने गोवा के गेंदबाजों की धुनाई शुरू की। मुशीर 66 गेंद पर 60 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन सरफराज खान कुछ अलग करने के इरादे से बल्लेबाजी करने उतरे थे।
56 गेंदों पर शतक पूरा करने वाले सरफराज खान ने 75 गेंदों पर 14 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 157 रन की विस्फोटक और आकर्षक पारी खेली। इस पारी के दम पर मुंबई ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 444 रन बनाए।
विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तामोरे ने 28 गेंद पर 53 और कप्तान शार्दुल ठाकुर ने 8 गेंद पर 27 रन की पारी खेली।
मुंबई का लिस्ट ए क्रिकेट में यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। मुंबई का सर्वाधिक स्कोर 457 है, जो उसने 2021 में पुडुचेरी के खिलाफ बनाया था।
पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ