‘इक्कीस’ का डायरेक्शन श्रीराम राघवन ने किया है. इस फिल्म में धर्मेंद्र अहम रोल में नजर आए हैं. उनके साथ इसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया और जयदीप अहलावत भी नजर आए हैं.
इस फिल्म में नजर आए तमाम स्टार्स की काफी तारीफ हो रही है. हालांकि, सबसे ज्यादा बात धर्मेंद्र की हो रही है. उन्होंने अपनी इस आखिरी फिल्म में शानदार काम किया और एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया है. लोग उनके परफॉर्मेंस की काफी तारीफ कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र को मेकर्स की तरफ से 20 लाख रुपये मिले थे. उन्होंने इंडियन आर्मी के सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के पिता ब्रिगेडियर एमएल खेत्रपाल का रोल किया है.
अगस्त्य नंदा इसमें अरुण खेत्रपाल के रोल में हैं. अरुण खेत्रपाल 21 साल की उम्र में ही देश के लिए शहीद हो गए थे. उनके रोल में लोग अगस्त्य की भी काफी तारीफ कर रहे हैं.