टैटू बनवाना आजकल लोगों का शौक बन चुका है और कुछ लोगों के लिए ये किसी जुनून से कम नहीं. आमतौर पर लोग हाथ या गले या पीठ पर टैटू बनवाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनके ऊपर टैटू का ऐसा जुनून सवार होता है कि वो शरीर में कहीं भी टैटू बनवा लेते हैं. आजकल ऐसे ही एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरानी के साथ-साथ गुस्से से भी भर गए. दरअसल, लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड के नाम का टैटू अपने गाल पर ही बनवा लिया और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उसे कैमरे में दिखाता नजर आया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लड़के स्टूडियो में मौजूद हैं, जिनमें से एक लड़का टैटू आर्टिस्ट है तो दूसरा टैटू बनवाने वाला. मजेदार बात ये है कि लड़के ने टैटू किसी हाथ या बाजू पर नहीं बल्कि अपने गाल पर बनवाया था और वो भी गर्लफ्रेंड के नाम का, जिसे साफ-साफ पढ़ा जा सकता है. वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन टैटू से जुड़े वीडियोज भी वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ ऐसे होते हैं, जिनकी लोग तारीफ करते हैं और कुछ ऐसे होते हैं, जिन्हें लेकर जमकर ट्रोल किया जाता है. ये लड़का भी इसी दूसरी वाली कैटेगरी में आता है. उसे सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: अस्पताल में पड़ी बीमार बेटी के लिए पिता ने जो किया, उसे देख छलक जाएंगे आंसू
आशिक समाज में तगड़ा कंपटीशनइस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @RccShashank1 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘छपरी प्रो मैक्स. ये छपरी समाज के लोग इस तरह की हरकतें करके आशिक समाज में तगड़ा कंपटीशन ला रहे हैं, इनको समय रहते रोकने की जरूरत है’.
महज 13 सेकंड के इस वीडियो को अब तक एक लाख 18 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी ने कहा कि ‘कुछ समय बाद इसको ही समझ में आ जाएगा जो किया गलत किया’, तो किसी ने कहा कि ‘गजब लोग हैं, कहां से आते हैं ये?’. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘बहुत ही अव्वल दर्जे के प्रेमी लग रहे हैं’, तो दूसरे ने लिखा है, ‘यही लोग असल में समाज को ज्यादा गंदा कर रहे हैं’.
यहां देखें वीडियोछपरी ❌
छपरी प्रो मैक्स ✅ये छपरी समाज के लोग इस तरह की हरकतें करके आशिक समाज में तगड़ा कंपटीशन ला रहे हैं, इनको समय रहते रोकने की जरूरत है। 😂 pic.twitter.com/TdUc7XaiE1
— Shashank Patel (@RccShashank1)